Thursday, October 23, 2025
HomeReligionशरद पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर पुरुषोत्तम दास रूंगटा चैरिटेबल ट्रस्ट का...

शरद पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर पुरुषोत्तम दास रूंगटा चैरिटेबल ट्रस्ट का 185वां अन्न भंडारा सम्पन्न

पंचकूला । शरद पूर्णिमा की पुण्य बेला की पूर्व संध्या पर पुरुषोत्तम दास रूंगटा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 185वां अन्न भंडारा इंडस्ट्रियल एरिया फेज 1 में बड़े श्रद्धा और सेवा भाव से आयोजित किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों राहगीरों एवं जरूरतमंदों को प्रेमपूर्वक भोजन परोसा गया। ट्रस्ट के संस्थापक और जाने माने समाजसेवी अमिताभ रूंगटा ने बताया कि शरद पूर्णिमा इस वर्ष 6 अक्टूबर को है। यह पर्व हिंदू धर्म में विशेष आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व रखता है। यह दिन प्रमुख त्योहारों की एक श्रृंखला का चरम बिंदु है, जो विशेष रूप से माँ लक्ष्मी के आगमन और उनके आशीर्वाद से जुड़ा होता है। रुंगटा ने बताया कि शरद पूर्णिमा, जो मां लक्ष्मी का विशेष दिन माना जाता है, पर अन्न सेवा का विशेष महत्व है। उन्होंने कहा कि सेवा ही सच्ची भक्ति है, और अन्न सेवा माँ लक्ष्मी को अर्पित सबसे पावन कार्य है। इस दिन किसी राहगीर को अन्न खिलाना, न केवल मानवता की सेवा है, बल्कि यह माँ लक्ष्मी को अर्पित सबसे पावन भेंट भी है। ऐसा करने से मन में शांति और आत्मा में संतोष का अनुभव होता है। शरद पूर्णिमा जैसे पुण्य अवसर पर अन्न भंडारे का आयोजन करना न केवल सामाजिक सेवा है, बल्कि यह आत्मिक उन्नति का मार्ग भी है। यह कार्य माँ लक्ष्मी की प्रसन्नता और उनके आशीर्वाद को प्राप्त करने का एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने सभी शहरवासियों से ऐसे आयोजनों में सहभागी बनने और अधिक से अधिक सेवा-भाव अपनाने की अपील की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments