Saturday, September 13, 2025
HomeReligionराष्ट्रीय कौशिक विकास योजना के अंतर्गत मायफ्लेज ने चंडीगढ़ में की शुरुआत

राष्ट्रीय कौशिक विकास योजना के अंतर्गत मायफ्लेज ने चंडीगढ़ में की शुरुआत

चंडीगढ़। देश-दुनिया के विभिन्न शहरों में एक फ्रीक्वेंट ट्रवेलेर होने के नाते अपने अनुभव से कह सकता हूँ कि दुनियाभर में हवाई सेवाओं से लेकर हवाई अड्डों के प्रबंधन के कामकाज में भारतीय युवाओं की उपस्थिति हर जगह दिखती है। ये कहना था समाजसेवी एवं पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता बृजेश्वर जायसवाल का, जो विमानन और आतिथ्य क्षेत्र के संस्थान मायफ्लेज के चंडीगढ़ में पदार्पण के अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे थे।  
संस्थापक बिश्वजीत घोष ने इस अवसर पर बताया कि वे इस उद्यम के जरिये पीएम के विकसित एवं आत्मनिर्भर भारत मिशन के तहत विमानन और आतिथ्य क्षेत्र में विश्वस्तरीय कौशल प्रशिक्षण देकर युवाओं को सशक्त बनाएंगे। उद्घाटन समारोह में पंजाब विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार यजवेंद्र पाल वर्मा भी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। 
बिश्वजीत घोष, जो गायक एवं अभिनेता भी हैं, ने बताया कि उनके यहाँ विद्यार्थियों को करियर उन्मुख कई तरह के प्रशिक्षण कोर्स कराए जाएंगे जिनमें एयर होस्टेस, ग्राउंड स्टाफ, एविएशन रिटेल, टिकटिंग और रिजर्वेशन, होटल प्रबंधन, इवेंट प्रबंधन व पायलट प्रशिक्षण के अंतर्गत ग्राउंड क्लासेस, प्रतिष्ठित फ्लाइंग स्कूल चुनने में मार्गदर्शन आदि शामिल है तथा कमर्शियल पायलट लाइसेंस (सीपीएल) प्रक्रिया को पूरा करने में संपूर्ण सहयोग भी दिया जाएगा। 
उन्होंने बताया कि माय फ्लेज की स्थापना उन्होंने पियाली चटर्जी के साथ मिलकर की थी। पियाली चटर्जी एनएसडीसी और एएएसएससी द्वारा प्रमाणित मास्टर ट्रेनर और असेसर हैं। दोनों का उद्देश्य युवाओं को विशेषीकृत और उद्योग आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से करियर के बेहतर अवसर उपलब्ध कराना है।
उल्लेखनीय है कि देशभर के 12 शहरों में अपनी मजबूत मौजूदगी के साथ मायफ्लेज ने अब चंडीगढ़ में अपनी 15वीं शाखा की शुरुआत की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments