Tuesday, July 1, 2025
HomeBusinessरणवीर सिंह बने मैकडॉनल्ड्स इंडिया के ब्रांड एंबेसडर

रणवीर सिंह बने मैकडॉनल्ड्स इंडिया के ब्रांड एंबेसडर

चंडीगढ़ । भारत के पसंदीदा रेस्टोरेंट ब्रांड्स में शुमार मैकडॉनल्ड्स इंडिया (नॉर्थ एंड ईस्ट) ने बॉलीवुड पावरहाउस कहे जाने वाले अभिनेता रणवीर सिंह को अपने नए ब्रांड एंबेसडर के तौर पर जोड़ा है। इस साझेदारी के तहत ब्रांड ने एक लिमिटेड टाइम पेशकश के तौर पर ‘द रणवीर सिंह मील’ को लॉन्च करने का भी एलान किया है। इसे विशेष रूप से रणवीर सिंह के पर्सनल मैकडॉनल्ड्स फेवरेट्स से बनाया गया है। यह कंपनी के ग्लोबल फेमस ऑर्डर्स प्लेटफॉर्म से प्रेरित है। मैकडॉनल्ड्स के मेन्यू पर अपने पसंदीदा ऑर्डर के साथ रणवीर सिंह अब बीटीएस और ट्रैविस स्कॉट जैसी वैश्विक हस्तियों की सूची में शामिल हो गए हैं, जिनके नाम पर मैकडॉनल्ड्स ने किसी मील का नाम रखा है। रणवीर सिंह की स्फूर्ति, सांस्कृतिक रूप से उनका जुड़ाव और युवाओं पर उनकी गहरी पकड़ उन्हें इस ब्रांड के लिए बिलकुल फिट बनाती है, जो पीढ़ियों से फन, फ्लेवर और फैन से जुड़ा रहा है। इस गठजोड़ पर वाइस चेयरपर्सन, सीपीआरएल (मैकडॉनल्ड्स इंडिया – नॉर्थ एंड ईस्ट) अनंत अग्रवाल ने कहा, ‘मैकडॉनल्ड्स की पहचान है वाइब्रेंट एवं जॉयफुल होना और रणवीर इस पर बिलकुल फिट बैठते हैं। यह गठजोड़ प्रशंसकों की पसंद और मैकडॉनल्ड्स के साथ लोगों के गहरे जुड़ाव पर आधारित है, जिसमें खुशी एवं पुरानी यादों के पल महसूस होते हैं, जिन्हें मैकडॉनल्ड्स का कोई सच्चा प्रशंसक ही समझ सकता है। हम मैकडॉनल्ड्स परिवार में रणवीर का स्वागत करने और ‘द रणवीर सिंह मील’ की पेशकश करते हुए रोमांचित हैं। यह मील प्रशंसकों की चाहत और फ्लेवर का सच्चा जश्न है, जो युवाओं एवं मिलेनियल्स से लेकर परिवारों तक, हर उम्र के प्रशंसकों के मन के अनुरूप है। इस साझेदारी को लेकर अभिनेता रणवीर सिंह ने कहा, ‘मैं ब्रांड एंबेसडर के रूप में मैडॉनल्ड्स इंडिया (नॉर्थ एंड ईस्ट) से जुड़कर रोमांचित हूं! बहुत से अन्य लोगों की तरह ही मैकडॉनल्ड्स हमेशा से मेरा पसंदीदा रहा है। मैं यह सोचकर बहुत रोमांचित हूं कि अब मैकडॉनल्ड्स में मेरा अपना एक मील है, जिसे मैं अपने प्रशंसकों के साथ शेयर कर सकता हूं। यह बिलकुल मेरी पसंद के हिसाब से फ्लेवर और फन से भरपूर है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments