Monday, December 23, 2024
HomeNewsपैरागॉन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ‘ब्लेज़ टू चेज़-2024’ का शानदार आयोजन

पैरागॉन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ‘ब्लेज़ टू चेज़-2024’ का शानदार आयोजन

मोहाली । नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के प्रावधानों को शामिल करते हुए एक नई पहल के तहत, मोहाली के सेक्टर 71 स्थित पैरागॉन सीनियर सैकेंडरी स्कूल ने आंत्रप्रेन्योरशिप के भविष्य को नई दिशा देने के उद्देश्य से ‘ब्लेज़ टू चेज़-2024’ का आयोजन किया। इसमें शामिल बच्चों ने कई शानदार आइडिया भी दिए। इस आयोजन में ट्राइसिटी के 15 स्कूलों के क्लास 6 से प्लस टू तक स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया।
इकबाल सिंह शेरगिल, डायरेक्टर, पैरागॉन सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने कहा कि हमारी इंटर-स्कूल यंग आंत्रप्रेन्योर प्रतियोगिता – ‘ब्लेज़ टू चेज़, इग्निटिएंग द फ्यूचर ऑफ आंत्रप्रेन्योरशिप’- स्टूडेंट्स में इनोवेशन, क्रिएटिविटी और लीडरशिप को बढ़ावा देने के लिए हमारे स्कूल की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
प्रिंसिपल जसमीत कौर ने बताया कि मोहाली और चंडीगढ़ के 15 स्कूलों की टीमों ने इस आयोजन में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक टीम का आइडिया का मूल्यांकन इनोवेशन और क्रिएटिविटी, प्रेजेंटेशन स्किल्स, मार्केट रिसर्च, ओवरऑल इम्पैक्ट, टार्गेट मार्केट की समझ और पूछे गए प्रश्नों के प्रति स्टूडेंट्स की प्रतिक्रिया के आधार पर किया गया। प्रत्येक टीम को अपने विचार प्रस्तुत करने और अपने प्रोडक्ट के कॉन्सेप्ट को व्यापक रूप से समझाने के लिए 15 मिनट का समय दिया गया था।
‘ब्लेज़ टू चेज़’ के विजेता इन्फेंट जीसस कॉन्वेंट स्कूल की टीम ‘विज़नरी वेंचर्स’ रही,प्रथम उपविजेता लर्निंग पाथ्स स्कूल, मोहाली की टीम ‘इको-वॉश’ रही और द्वितीय उपविजेता माता साहिब कौर पब्लिक स्कूल की टीम ‘इनक्रेडिबल्स’ रही। इस दौरान एकेएसआईपीएस चंडीगढ़ को ‘स्ट्रैटेजिक विजनरीज’ घोषित किया गया,सेंट सोल्जर्स इंटरनेशनल कॉन्वेंट स्कूल, फेज 7, मोहाली ने ‘मार्केट मेवेंस’ का खिताब अर्जित किया, डीपीएस चंडीगढ़ को ‘आउटस्टैंडिंग टीम’ घोषित किया गया,शेमरॉक स्कूल, मोहाली ‘स्टेलर प्रेजेंटर्स’ रहे,मिलेनियम स्कूल, मोहाली ने ‘राइजिंग आंत्रप्रेन्योर्स’ अवॉर्ड जीता और ‘फ्यूचर मुगल्स’ का अवॉर्ड जतिंदरवीर सर्वहितकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 71, मोहाली को मिला।
टॉप तीन विजेता टीमों को उनके एक्सीलेंस और शानदार आंत्रप्रेन्योरल आइडियाज को मान्यता देते हुए नकद पुरस्कार (प्रथम – 3100 रुपये, द्वितीय – 2100 रुपये और तृतीय – 1100 रुपये) के साथ-साथ पदक, ट्रॉफी और मेरिट सर्टीफिकेट्स प्रदान किए गए। सभी प्रतिभागियों को भागीदारी का सर्टीफिकेट्स भी दिए गए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments