चंडीगढ़ । निसान मोटर इंडिया ने अपने सीएनजी रेट्रो फिटमेंट प्रोग्राम के विस्तार का एलान किया। अब नई निसान मैग्नाइट BR10 EZ-शिफ्ट (एएमटी) के लिए सरकार द्वारा प्रमाणित सीएनजी रेट्रो फिटमेंट की पेशकश की गई है। इस साल की शुरुआत में नई निसान मैग्नाइट BR10 मैनुअल ट्रांसमिशन में रेट्रो फिटमेंट को लेकर ग्राहकों की तरफ से मिली शानदार प्रतिक्रिया को देखते हुए उठाया गया यह कदम सुगम, दक्ष और ग्राहकों को केंद्र में रखने वाले मोबिलिटी सॉल्यूशंस देने की निसान की प्रतिबद्धता की दिशा में एक और उल्लेखनीय पड़ाव है।EZ- शिफ्ट अब सीएनजी रेट्रो फिटमेंट और 3 साल या 1 लाख किलोमीटर की वारंटी के साथ उपलब्ध है। सीएनजी रेट्रोफिटिंग वाली सभी नई निसान मैग्नाइट में स्टैंडर्ड फ्यूल लिड के साथ एक इंटीग्रेटेड फ्यूल फिलिंग सिस्टम दिया गया । सीएनजी रेट्रो फिटमेंट की कीमत 71,999 रुपये करते हुए निसान ने ग्राहकों को जीएसटी में कटौती का लाभ दिया है। पहले लॉन्च की गई नई निसान मैग्नाइट BR10 एमटी (मैनुअल) को ग्राहकों से मिली मजबूत प्रतिक्रिया को देखते हुए रेंज का विस्तार EZ- शिफ्ट (एएमटी) में किया गया है।भारत के 13 राज्यों में अधिकृत केंद्रों के माध्यम से सीएनजी रेट्रो फिटमेंट किट उपलब्ध है।निसान मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ वत्स ने कहा कि नया फ्यूल-लिड इंटीग्रेशन और कम कीमत में किट की उपलब्धता से ग्राहकों के लिए निसान व्हीकल का ओनरशिप एक्सपीरियंस को और भी आसान व फायदेमंद बनता है। हम ऐसे व्यावहारिक, मूल्य आधारित मोबिलिटी सॉल्यूशन देने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो ग्राहकों की संतुष्टि को बढ़ाते हैं और हमारे ब्रांड के भरोसे को मजबूत करते हैं।