चंडीगढ़। ढकोली स्थिति तथास्तु चैरिटेबल स्कूल में बच्चों को मोनिका मैडम द्वारा टोपिया वितरित की गई । इस बारे में जानकारी देते हुए स्कूल के प्रिंसिपल दर्शना देवी ने प्यार भरी नमस्कार के पश्चात् बोला जैसे कि आपको पता ही है कि सर्दी का मौसम शुरू हो गया है और बहुत ठंडी वाला है। छोटे-छोटे बच्चों का ध्यान रखते हुए प्रिंसिपल दर्शना देवी और हमारे नए मेंबर मैडम मोनिका ने हमारे बच्चों का ध्यान रखते हुए बच्चों के लिए गर्म टोपिया मुहैया करवाई। इस बाबत डॉक्टर सर्वजीत कौर डायरेक्टर ऑफ तथास्तु चैरिटेबल पब्लिक स्कूल ने इनका तहे-दिल से स्वागत किया। उन्होंने आभार जताते हुए धन्यवाद किया, जिन्होंने स्कूल के बच्चों का इस सर्द मौसम का ध्यान रखा। स्कूल की कोऑर्डिनेटर मंजू अनेजा ने इस अवसर पर कहा कि वह लोगों की वह लोगों की शुक्रगुजार है कि जो इन वंचित बच्चों को यदा-कदा कुछ ना कुछ देते रहते हैं ताकि यह बच्चे अपनी पढ़ाई जारी रखते हुए पढ़ाई के साथ न्याय करके, पढ़ लिख कर समाज के सभ्य नागरिक बन सकें, देश और दुनिया में अपने मां-बाप का नाम रोशन कर सके। तथास्तु चैरिटीबल स्कूल के सारे स्टाफ की तरफ से मोनिका मैंम का दिल से धन्यवाद।

