जीरकपुर । जीरकपुर के दि एम्बियन्स होटल में तीज त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में सैकड़ों महिलाओं ने हिस्सा लिया और पूरे जोश और खुशी के साथ त्योहार का आनंद उठाया। होटल की ओनर सान्या अग्रवाल ने बताया कि इस मौके पर तम्बोला, रैम्प वॉक, तीज क्वीन का खिताब, डांस प्रतियोगिता और कई मज़ेदार गतिविधियाँ करवाई गईं। विजया अग्रवाल ने बताया कि जीरकपुर, पंचकूला, मोहाली और चंडीगढ़ से बहुत सी महिलाओं ने आकर इस कार्यक्रम को और भी खास बना दिया। मणि और सुजाता ने कहा कि उन्होंने पहले भी कई तीज कार्यक्रमों में हिस्सा लिया है, लेकिन इस बार जितना मजा आया, उतना पहले कभी नहीं आया। अमन, रेनू, सीमा और अनीता जैन ने कहा कि आजकल हिंदू त्योहार धीरे-धीरे कम होते जा रहे हैं, इसलिए ऐसे कार्यक्रम ज़रूर होने चाहिए ताकि हमारी नई पीढ़ी को इन त्योहारों की अहमियत समझ में आ सके। राकेश अग्रवाल ने बताया कि दि एम्बियन्स होटल में आगे भी करवाचौथ, दिवाली, न्यू ईयर और क्रिसमस जैसे त्योहारों पर भी इसी तरह के कार्यक्रम किए जाएंगे।