चंडीगढ़ । ग्रामश्री संस्था, जिसकी स्थापना 1995 में गुजरात की प्रथम महिला मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल (वर्तमान में उत्तर
प्रदेश की राज्यपाल) द्वारा की गई थी । महिलाओं के सशक्तिकरण और उनके उत्थान के उद्देश्य से कार्यरत है। संस्था अब तक 75,000 से अधिक महिलाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला चुकी है। ग्रामश्री की शाखा, क्राफ्टरूट्स, जिसकी स्थापना 2008 में हुई, भारत की पारंपरिक और सांस्कृतिक कलाओं को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने और कारीगरों को आजीविका प्रदान करने का कार्य करती है। यह संस्था भारत और विदेशों में अब तक 79 प्रदर्शनियों का आयोजन कर चुकी है। ग्रामश्री और क्राफ्टरूट्स चंडीगढ़ में एक भव्य हस्तकला प्रदर्शनी का किसान भवन सेक्टर 35 में आयोजन करने जा रही हैं। यह प्रदर्शनी भारत के 13 राज्यों के 75+ कारीगरों द्वारा 70+ से अधिक हस्तकलाओं का प्रदर्शन करेगी। प्रदर्शनी में पट्टचित्र (ओडिशा), लाख की चूड़ियाँ (राजस्थान), कांच की कलाकृतियाँ (उत्तर प्रदेश), मिनिएचर पेंटिंग (राजस्थान), पॉटरी (गुजरात) आदि आकर्षण का केंद्र रहेंगी । इस प्रदर्शनी में कारीगरों द्वारा लाइव प्रदर्शन भी किया जाएगा, जिससे दर्शक हस्तशिल्प निर्माण प्रक्रिया को नज़दीक से देख सकेंगे। प्रदर्शनी का आयोजन 13 से 17 दिसंबर तक किया जाएगा । प्रदर्शनी में सभी दिन सुबह 10:30 से लेकर शाम 9 बजे तक प्रवेश रहेगा । इस दौरान संस्था की संस्थापक अनारबेन पटेल ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री
नायब सिंह सैनी 13 दिसंबर सुबह 9 बजे प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे