चंडीगढ़। सिख धर्म के दसवें गुरु, साहिब-ए-कमाल श्री गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर चंडीगढ़ कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग द्वारा मनीमाजरा में विशाल लंगर सेवा का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस अवसर पर चंडीगढ़ सांसद मनीष तिवारी, चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष हरमोहिंदर सिंह लकी, कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ चौधरी, जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग इरफान अंसारी, जिला अध्यक्ष सुरजीत ढिल्लो, संजीव गाबा, मोहम्मद फिरोज, मोहम्मद परवेज़, साहिल अल्वी, अकरम खान, मोहम्मद उस्मान,उस्मान खान, जुले खान, एडवोकेट जीशान,जाकिर खान, मौलवी अकरम सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे । सभी ने लंगर सेवा में सहभागिता की। कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ चौधरी ने कहा,“सिख धर्म केवल एक मजहब नहीं, बल्कि इंसानियत, त्याग और इंसाफ़ का मज़बूत पैग़ाम है। श्री गुरु गोबिंद सिंह ने जुल्म के खिलाफ खड़े होकर समाज को बराबरी और साहस का रास्ता दिखाया। लंगर की परंपरा हमें सिखाती है कि भूख मजहब और जाति नहीं देखती। हम सिख–मुस्लिम भाईचारे की इस ऐतिहासिक विरासत को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं । यह आयोजन धार्मिक सौहार्द और सामाजिक एकता का सशक्त उदाहरण रहा।

