Sunday, December 21, 2025
HomeBusinessआइजैक लक्स ने मोहाली में खोला नया क्लिनिक, देशभर में 15वां सेंटर...

आइजैक लक्स ने मोहाली में खोला नया क्लिनिक, देशभर में 15वां सेंटर शुरू

मोहाली । प्रीमियम मेडिकल एस्थेटिक्स और वेलनेस ब्रांड आइजैक लक्स ने सेक्टर 80, मोहाली में अपने नए क्लिनिक की शुरुआत की है। इसके साथ ही यह ब्रांड का देशभर में 15वां सेंटर बन गया है। आइजैक लक्स की संस्थापक और एमडी डॉ. गीतिका मित्तल गुप्ता के लिए यह लॉन्च खास है, क्योंकि यह उनके होम स्टेट पंजाब में ब्रांड का पहला क्लिनिक है। डॉ. गुप्ता प्रसिद्ध उद्योगपति एवं इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड के वाइस चेयरपर्सन एएस मित्तल की पुत्री हैं। करीब 1,800 वर्ग फुट में फैला यह अत्याधुनिक क्लिनिक आधुनिक एस्थेटिक तकनीकों से लैस है। यहां 12 प्रशिक्षित विशेषज्ञों की टीम त्वचा, बाल, एंटी-एजिंग और वेलनेस से जुड़ी विशेष सेवाएं प्रदान करेगी। लॉन्च के बाद डॉ. गीतिका मित्तल गुप्ता ने कहा कि सभी आइजैक लक्स क्लिनिक्स में एक समान मेडिकल मानक और गुणवत्ता बनाए रखना ब्रांड की सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने कहा की क्लिनिकल प्रोटोकॉल, तकनीक, ट्रेनिंग और मरीजों के अनुभव, हर स्तर पर एक जैसी मेडिकल और नैतिक व्यवस्था का पालन किया जाता है। विस्तार कभी भी गुणवत्ता से समझौता करके नहीं किया जाता। डॉ. गुप्ता ने बताया कि चंडीगढ़ के बजाय मोहाली को इसलिए चुना गया क्योंकि यहां युवा आबादी तेजी से बढ़ रही है, लोग एडवांस्ड एस्थेटिक ट्रीटमेंट्स के प्रति अधिक जागरूक हैं और ट्राइसिटी व आसपास के क्षेत्रों से पहुंच भी बेहतर है। मोहाली क्लिनिक में आर्टिका जैसी नॉन-इनवेसिव बॉडी कॉन्टूरिंग और फैट रिडक्शन तकनीक तथा क्लारा जैसी एडवांस लेज़र तकनीक उपलब्ध कराई गई है, जो खासतौर पर भारतीय और डार्क स्किन टोन के लिए सुरक्षित और प्रभावी परिणाम देती है। इस अवसर पर सीईओ झरना धर ने कहा कि आइजैक लक्स के लिए सफलता सिर्फ सेंटरों की संख्या नहीं, बल्कि मरीजों के बेहतर परिणाम, लंबे समय तक त्वचा की सेहत और एक भरोसेमंद मेडिकल ब्रांड के रूप में पहचान है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments