मोहाली । राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर एनजीओ तुषार फाउंडेशन, जो एक राष्ट्रीय गैर-सरकारी संगठन है, द्वारा फाउंडेशन के डायरेक्टर व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी यादविंदर सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रीय बालिका दिवस समारोह का सफल आयोजन गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, फेज़ 3बी1, मोहाली किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य शैक्षणिक एवं खेल क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली मेधावी बालिका छात्राओं को सम्मानित कर उन्हें प्रोत्साहित करना रहा।कार्यक्रम की शोभा सेक्टर 71, मोहाली के पार्षद सरबजीत सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में बढ़ाई। जी.एम.आई इंफ़्रा के सी.ई.ओ मोहित बंसल , विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे ।इस अवसर पर एनजीओ तुषार फाउंडेशन के फाउंडर एवं डायरेक्टर यादविंदर सिंह और किरण कौर, डायरेक्टर , तुषार फाउंडेशन मौजूद रहे । किरण एक ख्याति प्राप्त गायिका भी हैं।कार्यक्रम में गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, फेज़ 3बी1, मोहाली की 15 उत्कृष्ट छात्राओं को खेल और शिक्षा के क्षेत्र में उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शामिल बालिकाओं की आयु 10 से 16 वर्ष के बीच थी । छात्राओं को प्रमाण पत्र, पदक एवं उपहार हैम्पर प्रदान कर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर एनजीओ तुषार फाउंडेशन के फाउंडर एवं डायरेक्टर यादविंदर सिंह ने कहा कि फाउंडेशन बाल शिक्षा, स्वास्थ्य एवं खेल के क्षेत्र में कार्यरत एक राष्ट्रीय गैर-सरकारी संगठन है, जिसे चंडीगढ़ प्रशासन क राज्यपाल एवं गृह सचिव द्वारा चंडीगढ़ की सर्वश्रेष्ठ एनजीओ में से एक के रूप में सम्मानित किया जा चुका है। इस आयोजन के माध्यम से बालिका सशक्तिकरण का सशक्त संदेश दिया गया तथा समाज में बालिकाओं की शिक्षा और सम्मान के प्रति जागरूकता को और मजबूत किया गया।
