खरड़ । हर वर्ष 13 जनवरी को पड़ने वाले लोहड़ी के त्यौहार को पूरे पंजाब में ही नहीं बल्कि उत्तर भारत के कई हिस्सों में मनाया जाता है। और हर साल की तरह इस साल भी लोहड़ी फेस्टिवल मदन गोपाल माथुर फैमिली द्वारा उल्लास से खरड़ स्थित अपने आवास पर अपने पड़ोसियों ऒर मित्रों के साथ मनाया गया उन्होंने परम्परा अनुसार आग प्रजवलित करके मिठाई, मूंगफली, रेवढ़ी, तिल, गचक, तिलभुगा तथा पॉपकॉर्न सभी मौजूद बच्चों, बड़े, बूढ़े ऒर जवानों को बाँटे गए। त्यौहार के अवसर पर आए हुए लोगों को माथुर परिवार ने धन्यवाद किया और सब की अच्छी सेहत और तरक्की के लिए प्रार्थना करते हुए लोहड़ी के अवसर पर गाये जाने वाले गीत गाये, बोलिया डाली, गिदा तथा भाँगड़ा डाला त्यौहार का भरपूर आनंद लिया। मदन गोपाल ने बताया कि वह हर त्यौहार को लोगों के साथ मिलकर अपने मित्रों और पड़ोसियों के अतिरिक्त अपने रिश्तेदारों को भी आमंत्रित करके बड़ी श्रद्धा, उल्लास व धार्मिक और पारंपरिक रीति-रिवाज के अनुसार के साथ मनाते हैं।

