चंडीगढ़। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर अपने पूजनीय माँ स्वर्गीय आशा देवी के पुण्य स्मृति में माँ चण्डी के दरबार में अपने परिवार के सहमति के बाद पर्यावरण सेवक प्रभुनाथ शाही ने देह दान का संकल्प लिया । जय मधुसूदन जय श्रीकृष्ण फाउंडेशन के संस्थापक प्रभुनाथ शाही ने बताया कि फाउंडेशन द्वारा नेत्रदान,अंगदान और देहदान जैसे महान जीवनदायी कार्य के लिए जागरूकता अभियान का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया है तथा कमांड हॉस्पिटल चंडीमंदिर पंचकूला के साथ मिलकर कार्य करने की आधिकारिक बातचीत पूरी हो गयी है और वसुधैव कुटुम्बकम की भावना के साथ इस महान कार्य को आगे बढ़ाया जाएगा।
फाउंडेशन की स्वास्थ्य कार्य सह प्रमुख डॉ. कमलजीत कौर ने बताया कि फाउंडेशन के काफी सदस्य और सहयोगी संस्थाओं के सदस्य इस पुनीत कार्य में सहभागी बनकर शपथ लेने के लिए तैयार है।अतः बहुत जल्द कमांड हॉस्पिटल के साथ मिलकर इन महान दनियों के शपथ और पंजीकरण का कार्य पूरा किया जाएगा और ट्राइसिटी( चंडीगढ़,मोहाली,पंचकूला) में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा जिससे मृत्यु के बाद भी हम किसी के काम आ सके और जीवनदान दे सकें

