चैंबर ने प्रतिभागियों को किया सम्मानित, हजारों लोगों ने किया भ्रमण

चंडीगढ़ । पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा क्रेस्ट व इवेंटेज के साथ मिलकर आयोजित किए जा रहे चौथे आरईवी एक्सपो का रविवार को समापन हो गया। समापन समारोह के दौरान प्रतिभागियों को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। पीएचडीसीसीआई चंडीगढ़ चेप्टर के चेयर रजनीश बंसल ने एक्सपो में आए हुए उद्यमियों, कारोबारियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस आयोजन के माध्यम से सस्टेनेबल डेवलपमेंट, क्लीन एनर्जी अपनाने और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए चैंबर की प्रतिबद्धता को मज़बूत किया है।

इस मौके पर सोलर उद्योगपति दिनकर सैली, अनुज जैन, सोरभ शर्मा, विजय कुमार, सोलर आर्डेंट एसोसिएशन भी मौजूद थे। इस अवसर पर बेस्ट डिस्प्ले का सम्मान दिनकर,बेस्ट डिस्प्ले रनर अप पुरस्कार मिलेनियम,बेस्ट फुटफॉल मैवरिक्स,बेस्ट फुटफॉल रनर अप डेये वाथुट,इलेक्ट्रिक व्हीकल में बेस्ट इनोवेशन महिंद्रा,बैटरी टेक्नोलॉजी में बेस्ट इनोवेशन का सम्मान वोल्ट्रा को दिया गया।इस अवसर पर बोलते हुए पीएचडीसीसीआई के रेजिडेंट निदेशक गुरदर्शन अग्रवाल ने कहा कि एक्सपो में शानदार बातचीत, नॉलेज-शेयरिंग सेशन और काम की नेटवर्किंग हुई, जो भारत में रिन्यूएबल एनर्जी और ईवी सेक्टर की बढ़ती रफ़्तार को दिखाता है। पिछले तीन दिनों के भीतर यहां सिटी ब्यूटीफुल के हजारों लोगों ने भ्रमण किया है। यहां क्रेस्ट के अधिकारियों ने जहां विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी वहीं सोलर तथा ईवी क्षेत्र के विशेषज्ञों ने अपने अनुभव साझा करते हुए भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस तरह के आयोजनों का विस्तार किया जाएगा।

