भंडारों के आयोजन से समाज में एकजुटता बढ़ती है : समाजसेवी अमिताभ रूंगटा
पंचकूला । अंतर्राष्ट्रीय मानव एकजुटता दिवस के अवसर पर पुरुषोत्तम दास रूंगटा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा इंडस्ट्रियल एरिया, फेज-1, पंचकूला में 194वां अन्न भंडारा आयोजित किया गया। इस सेवा कार्यक्रम का आयोजन ट्रस्ट के फाउंडर एवं समाजसेवी अमिताभ रूंगटा के नेतृत्व में किया गया।
अंतर्राष्ट्रीय मानव एकजुटता दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अमिताभ रूंगटा ने कहा कि यह दिवस हमें आपसी सहयोग, करुणा और समानता की भावना को मजबूत करने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि भंडारे जैसे सेवा कार्य समाज में सकारात्मक बदलाव लाते हैं । रूंगटा ने कहा कि भंडारों के आयोजन से समाज में एकजुटता बढ़ती है क्यूंकि इनमें बिना किसी द्वेष की भावना से हर वर्ग के लोगों को भोजन खिलाया जाता है ।
भंडारे में ट्रस्ट के स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और सेवा भावना के साथ बड़ी संख्या में उपस्थित श्रमिकों, राहगीरों एवं जरूरतमंदों को भोजन परोसा। अन्न भंडारे के दौरान अनुशासन, स्वच्छता एवं मानवीय संवेदना का विशेष ध्यान रखा गया।
रूंगटा ने आगे बताया कि पुरुषोत्तम दास रूंगटा चैरिटेबल ट्रस्ट निरंतर सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यों में सक्रिय है और भविष्य में भी मानव सेवा के ऐसे कार्यक्रम निरंतर जारी रहेंगे।

