Tuesday, December 2, 2025
HomeReligionपुरुषोत्तम दास रूंगटा चैरिटेबल ट्रस्ट ने जनकल्याण की भावना से लगाया 191वां...

पुरुषोत्तम दास रूंगटा चैरिटेबल ट्रस्ट ने जनकल्याण की भावना से लगाया 191वां भंडारा

पंचकूला । पुरुषोत्तम दास रूंगटा चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 में 191वां अन्न भंडारा लगाया गया, जिसमें सैकड़ों राहगीरों और जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरित किया गया। भंडारे का नेतृत्व ट्रस्ट के फाउंडर और समाजसेवी अमिताभ रूंगटा ने किया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में अमिताभ रूंगटा ने कहा कि अन्न की बर्बादी केवल संसाधनों का नुकसान नहीं, बल्कि एक गंभीर नैतिक गलती भी है। उन्होंने कहा कि अन्न और जल, दोनों को पवित्र माना गया है, इसलिए इनका सम्मान करना हर व्यक्ति का कर्तव्य है।
उन्होंने अपील करते हुए कहा कि थाली में उतना ही अन्न लें जितनी आवश्यकता हो। आपकी थाली में बचा हुआ भोजन किसी भूखे इंसान के लिए जीवनदायी हो सकता है। हम सबकी छोटी-छोटी सावधानियां किसी की भूख मिटा सकती हैं। रूंगटा ने बताया कि ट्रस्ट का उद्देश्य सिर्फ भोजन कराना ही नहीं, बल्कि समाज में अन्न-संरक्षण और भंडारे की संस्कृति को बढ़ावा देना भी है। भंडारे के सफल आयोजन में ट्रस्ट के स्वयंसेवकों ने सक्रिय भूमिका निभाई और पूरे मन से सेवा की भावना के साथ लोगों को भोजन परोसा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments