पंचकूला । श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में पुरुषोत्तम दास रूंगटा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा इंडस्ट्रियल एरिया, फेज-1, पंचकूला में सेवा भाव से 190वें अन्न भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जरूरतमंदों, मजदूरों और राहगीरों को श्रद्धा एवं सम्मानपूर्वक भोजन कराया गया।
ट्रस्ट के संस्थापक एवं समाजसेवी अमिताभ रूंगटा ने बताया कि श्री गुरु तेग बहादुर जी का जीवन त्याग, बलिदान और मानवता की रक्षा का प्रतीक है। उन्होंने सामाजिक कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे ऐसे पवित्र अवसरों पर अधिक से अधिक अन्न भंडारों का आयोजन करें, ताकि समाज के जरूरतमंद वर्ग को समय पर सहायता मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि जब समाज के लोग मिल-जुलकर सेवा कार्यों में भाग लेते हैं, तो इससे युवाओं को भी प्रेरणा मिलती है और वे समाज सेवा के मार्ग पर आगे बढ़ते हैं। भंडारे के आयोजन में अनुपमा रुंगटा, चैतन्य रुंगटा, सुरेश जांगरा और निधि संधु विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी ने ट्रस्ट के सदस्यों के साथ मिलकर सेवा कार्यों में सक्रिय सहभागिता निभाई और भक्तिभाव से भोजन वितरण किया।

