Thursday, October 23, 2025
HomeNewsतथास्तु चैरिटेबल स्कूल ने मनाया दिवाली का त्योहार

तथास्तु चैरिटेबल स्कूल ने मनाया दिवाली का त्योहार

जीरकपुर। ढकोली स्तिथ तथास्तु चैरिटेबल पब्लिक स्कूल द्वारा प्री-दिवाली सेलिब्रेशन किया गया। जिसमें बच्चों ने बहुत सारे दीए बनाए और बहुत सारा सजावट का समान बनाया और बहुत प्यारी सी रंगोली बनाई । छोटे-छोटे बच्चों ने रंग-बिरंगे कागजों से रंग बिरंगी झालर बनाकर अपने स्कूल के कमरे की सजावट की,आज हमारे मुख्य मेहमान राजेश दलाल और उनकी पत्नी सीमा दलाल चेयरपर्सन आफ हिंदुस्तान स्कोटस, हिमाचल प्रदेश इन्होंने बहुत अच्छे दीए बनाने और बहुत अच्छी रंगोली बनाने वाले बच्चों को ट्रॉफी देकर उनका हौसला बढ़ाया, जिससे कि बच्चे बहुत खुश हुए और साथ में उन्होंने बच्चों के लिए भोजन ऒर रिफ्रेशमेंट का भी अरेंज किया और डॉक्टर सर्वजीत कौर का दिल से धन्यवाद करते हुए कहा कि बहुत सालों से आप यह स्कूल चला रहे हो और बहुत खुशी होती है कि स्लम एरिया के बच्चों को पढ़ने का मौका मिलता है। स्कूल की प्रिंसिपल दर्शन देवी और स्कूल के डायरेक्टर डॉक्टर सरबजीत कौर और स्कूल का सारा स्टाफ पंडित बलवान भारद्वाज, रमन जुनेजा, अरविंद प्रकाश, जितेंद्र और प्रिंस सब मौजूद थे। इस मौके पर डॉक्टर सर्वजीत कौर ने सब लोगों को तहे-दिल से धन्यवाद किया, इस मौके पर उन्होंने बच्चों को कहा कि आपको बड़े ध्यान से दिवाली मनाए और पटाखे अपने माता-पिता की मौजूदगी में ही चलाएं, हो सके तो कम धुएं वाले पटाखे चलाएं जिससे कि हमारा वातावरण प्रदूषित न हो सके और अंत में स्कूल के प्रिंसिपल दर्शन देवी ने बच्चों को रिफ्रेशमेंट बाटी और उन्होंने भी बच्चों को अपने वातावरण मे स्वछता रखने के लिए कहा जिससे कि बीमारियों से दूर रह सके और अंत में सब स्टाफ की तरफ से और आए हुए लोगों की तरफ से सब ने एक दूसरे को दिवाली की मुबारकबाद दी और बच्चों को आशीर्वाद दिया। दिवाली सबके लिए मंगलमय हो।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments