Thursday, October 23, 2025
HomeReligionश्री मद भागवत कथा व वृन्दावन प्राकटय उत्सव का आयोजन

श्री मद भागवत कथा व वृन्दावन प्राकटय उत्सव का आयोजन

गायक बी प्राक और मुनीश बजाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी जानकारी

चंडीगढ़ । श्री कृष्ण प्रिया जू संकीर्तन मंडल के तत्वाधान में 27 सितंबर से 3 अक्टूबर तक सेक्टर 34 के मेला ग्राउंड में श्री मद भागवत कथा का आयोजन रोजाना दोपहर 3 बजे से 7 बजे तक किया जा रहा है। इस संबंधी हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में गायक बी प्राक ने बताया कि इस भागवत कथा का आयोजन श्री श्री 1008 सिद्ध योगी बचन नाथ बचन महाराज की स्मृति में किया जा रहा है I इस संबंध में कार्यक्रम के आयोजक गायक बी प्राक पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से मिले और उन्हें कार्यक्रम में आने का न्योता दिया। इस अवसर पर इस कार्यक्रम में प्रशासन के अन्य लोग भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे। इस अवसर पर उनके साथ कार्यक्रम के संयोजक मुनीश बजाज भी उनके साथ थे। इस अवसर पर गायक बी प्राक ने बताया कि इस भागवत कथा में देश के जानेमन संत पहुंच रहे है और श्री मद भागवत कथा का पाठ करेंगे। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर विश्व विख्यात कथा व्यास परम पूज्य श्री इंद्रेश महाराज अपनी दिव्य वाणी में कथा श्रवण करवाएंगे। उन्होंने बताया कि कथा के बाद भजन गायकों द्वारा नित्य भजन संध्या प्रस्तुत की जाएगी। बी प्राक ने बताया कि यह कथा हमारे लिए बहुत बड़ा है। महाराज ने इसका नाम वृंदावन प्राकटय उत्सव दिया है।

उन्होंने कहा कि आज से चंडीगढ़ वृंदावन बनने जा रहा है। उन्होंने लोगों से परिवार सहित इस कथा में आने की अपील की उन्होंने बताया कि इस कथा में बागेश्वर सरकार , राधा वल्लभ से मोहित मराल, चित्र विचित्र और जया किशोरी सहित अन्य संत लोगों से अपने विचार साझा करेंगे। उन्होंने बताया कि कथा के साथ साथ मोर कुटी भाव, लाल जी पालना महोत्सव, दही हांडी उत्सव, होली उत्सव, सांझी स्वरूप, दशहरा का स्वरूप और विश्राम दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर मुनीश बजाज, संदीप चुग, तनमे बंसल, हैप्पी और युवराज गुप्ता भी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments