पंचकूला । पुरुषोत्तम दास रूंगटा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 179वां अन्न भंडारा इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 में बड़े श्रद्धा और सेवा भाव के साथ आयोजित किया गया। इस पवित्र आयोजन का उद्देश्य सभी वर्गों, राहगीरों एवं जरूरतमंद लोगों को निशुल्क अन्न प्रसाद प्रदान करना था, जिससे समाज में पुण्य का संचार हो सके।
ट्रस्ट के संस्थापक अमिताभ रुंगटा ने भंडारे के अवसर पर कहा कि अन्न को सदा भगवान का प्रसाद मानकर बांटना चाहिए। अन्नदान महादान कहा गया है, क्योंकि यह केवल शरीर का ही नहीं बल्कि आत्मा का भी पोषण करता है।
भंडारे का शुभारंभ श्रीराम नाम संकीर्तन और ईश्वर की आराधना के साथ हुआ। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं, राहगीरों और जरूरतमंदों ने इस पावन अन्न प्रसाद का लाभ प्राप्त किया। रुंगटा ने कहा कि फाउंडेशन का यह प्रयास सामाजिक सहयोग और मानवता की दिशा में एक प्रेरणा है।