Tuesday, July 1, 2025
HomeEducationआकाश इंस्टीट्यूट ने चंडीगढ़ के नीट यूजी 2025 टॉपर्स को चैंपियंस ऑफ...

आकाश इंस्टीट्यूट ने चंडीगढ़ के नीट यूजी 2025 टॉपर्स को चैंपियंस ऑफ आकाश’ इवेंट में किया सम्मानित

आकाश हर छात्र को एक प्रॉब्लम सॉल्वर बनने में मदद करता है : डॉ. सुरेन्द्र चौहान

चंडीगढ़ । इस वर्ष नीट यूजी 2025 के पैटर्न और फॉर्मेट में बड़े बदलाव और कठिनाई के बावजूद, आकाश इंस्टीट्यूट के छात्रों ने देशभर में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। यह सफलता संस्थान की फोकस्ड प्रॉब्लम-सॉल्विंग अप्रोच का नतीजा है, जिसने छात्रों को हर चुनौती से उभरकर सच्चा प्रॉब्लम सॉल्वर बनने में सक्षम बनाया। जिक्र योग्य है कि आकाश इंस्टीट्यूट चंडीगढ़ के उन छात्रों को जिन्होंने नीट यूजी 2025 और जेईई एडवांस्ड 2025 में टॉप रैंक लिए हैं उनको एक इवेंट में सम्मानित किया गया । नीट यूजी 2025 में टॉप 10 में आकाश के 5 छात्रों ने स्थान पाया है – एआईआर 2, 3, 5, 9 और 10। टॉप 100 में 35 आकाशियनों ने रैंक हासिल की है और 11 छात्र विभिन्न राज्यों के टॉपर्स बने हैं, जिनमें मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दादरा और नगर हवेली, जम्मू-कश्मीर, छत्तीसगढ़, गोवा और दमन और दीव शामिल हैं। आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड के एमडी और सीईओ दीपक मेहरोत्रा ने कहा कि आकाश में हम छात्रों को बदलती परिस्थितियों के अनुसार खुद को ढालना सिखाते हैं। इसीलिए इस साल भी इतने शानदार रैंकर्स हमारे साथ हैं। नीट 2025 न सिर्फ नया था, बल्कि चुनौतीपूर्ण भी था। लेकिन फॉर्मेट कोई भी हो या चुनौती कितनी भी बड़ी, जब आप प्रॉब्लम सॉल्विंग की स्किल सीख लेते हैं, तो किसी भी टेस्ट में टॉप करना मुमकिन हो जाता है। चंडीगढ़ से नीट में 15 छात्रों ने ऑल इंडिया टॉप स्कोर्स में जगह बनाई, जिनमें प्रमुख नाम है,अधिराज सिंह पनाग (ए.आई.आर 103) आरव गोयल (ए.आई.आर 169)सोनाली (ए.आई.आर 255), दीपेश मलिक (ए.आई.आर 313), आरजू अहलूवालिया (ए.आई.आर 371), पारस यादव (ए.आई.आर 381), कृतिकेय गोयल (ए.आई.आर 412), युवराज घई (ए.आई.आर 435), दमनप्रीत सिंह (ए.आई.आर 450), गरिमा गौरी (ए.आई.आर 491), पौषिका उप्पल (ए.आई.आर 618), मनन (ए.आई.आर 636), हज़ीम जाविद किर्मानी (ए.आई.आर 663), हिमांशी (ए.आई.आर 729), हर्षित सैनी (ए.आई.आर 829), और गोपेश शर्मा (ए.आई.आर 872)। जेईई एडवांस्ड 2025 में नॉर्थ रीजन से आकाश के जिन छात्रों ने भी शानदार प्रदर्शन किया उनमे केशव बंसल (ए.आई.आर 382), जपनीत सिंह (ए.आई.आर 878), सफदर हयात खान (ए.आई.आर 908) और अभिसार (ए.आई.आर 1066) हैं । इन सभी छात्रों को आज “चैंपियंस ऑफ आकाश” इवेंट में सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम उनकी उपलब्धियों और सच्चे प्रॉब्लम सॉल्वर की भावना को सेलिब्रेट करने के लिए आयोजित किया गया,वे छात्र जो हर बाधा को डटकर पार कर सके, अपनी तैयारी और स्पष्ट सोच के बल पर। आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड के रीजनल डायरेक्टर डॉ. सुरेन्द्र चौहान ने इस अवसर पर कहा हमारे छात्रों की सफलता हम सभी के लिए गर्व का क्षण है। आकाश में हमारा लक्ष्य है हर छात्र को ऐसा प्रॉब्लम सॉल्वर बनाना जो किसी भी नई चुनौती के सामने शांत, फोकस्ड और सॉल्यूशन-ओरिएंटेड बना रहे। साल दर साल हमारे रिज़ल्ट्स इस मजबूत अकादमिक फाउंडेशन, पर्सनलाइज्ड मेंटरशिप और फ्यूचर-रेडी अप्रोच का प्रमाण हैं। हम अपने सभी छात्रों को बधाई देते हैं जिन्होंने हमें गौरवान्वित किया है।
कार्यक्रम के दौरान टॉपर्स ने नीट जैसी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी को लेकर अपनी रणनीति, टाइम मैनेजमेंट और स्ट्रेस हैंडलिंग टिप्स भी साझा किए। छात्रों को अधिराज, आरव, युवराज, आमिषी, पारस, इशिता, देवांश और प्रदीप जैसे टॉप परफॉर्मर्स की शानदार अकादमिक जर्नी को सीधे सुनने और उनसे प्रेरणा लेने का अवसर मिला।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments