Wednesday, July 2, 2025
HomeEducationपंचकूला की श्रेया गर्ग ने रचा इतिहास, सीबीएसई 12वीं में ट्राई सिटी...

पंचकूला की श्रेया गर्ग ने रचा इतिहास, सीबीएसई 12वीं में ट्राई सिटी में मारी बाजी

महाराजा अग्रसेन सेवा संगठन करेगा सम्मानित

चंडीगढ़। चंडीगढ़ सेक्टर 7 स्थित केबी डीएवी स्कूल की छात्रा श्रेया गर्ग ने सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षा में ट्राई सिटी में टॉप किया है। श्रेया ने कॉमर्स स्ट्रीम में 99.4 प्रतिशत नंबर हासिल किए हैं। उनकी इस उपलब्धि पर ट्राई सिटी वासियों और अग्रवाल समाज में खुशी की लहर है। श्रेया की सफलता पर महाराजा अग्रसेन सेवा संगठन ने उन्हें सम्मानित करने का फैसला किया है। संगठन के चेयरमैन सतबीर गर्ग ने कहा कि यह बहुत अच्छी बात है कि आज अग्रवाल समाज की बेटियां आगे आ रही हैं और ये ही बेटियां भविष्य में समाज एवं देश का नाम रोशन करेंगी। श्रेया पंचकूला के सेक्टर 9 में रहती हैं और उनके पिता देवराज गर्ग और माता रेनू हैं, एवं सतबीर गर्ग की पोती है। परिजनों ने श्रेया गर्ग को मिठाई खिलाकर , अपनी खुशी जग जाहिर की । श्रेया ने सीबीएसई बोर्ड 10वीं कक्षा में भी 99.2 प्रतिशत नंबर हासिल कर टॉप किया था। उनकी इस उपलब्धि से उनके परिवार और समाज को गर्व है। श्रेया की सफलता से यह साबित होता है कि कड़ी मेहनत और समर्पण से कुछ भी हासिल किया जा सकता है। उनकी इस उपलब्धि से अन्य छात्रों को भी प्रेरणा मिलेगी और वे अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित होंगे। श्रेया की सफलता पर ट्राई सिटी के लोगों ने उन्हें बधाई दी। लोगों का कहना है कि श्रेया की सफलता से शहर का नाम रोशन हुआ है और वह एक प्रेरणा का स्रोत हैं। श्रेया की सफलता पर अग्रवाल समाज में खुशी की लहर है। लोगों का कहना है कि श्रेया की सफलता से अग्रवाल समाज का नाम रोशन हुआ है और वह एक आदर्श हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments