मोहाली (संवाद टाइम्स ) । लग्जरी और बेहद पसंद किया जाने वाला लग्जरी सैलून, लुक्स प्रीवे, मोहाली में शुरुआत कर रहा है। मोहाली में शानदार लोकेशन – एचएलपी गैलेरिया में लुक्स प्रीवे ने अपना शानदार नया आउटलेट लॉन्च किया है। दो फ्लोर पर करीब 3400 वर्ग फुट में फैले इस ख़ूबसूरत सैलून का औपचारिक रूप से मीडिया के लिए ‘सैलून-प्रिव्यू और इंटरेक्शन’ प्रोग्राम आयोजित किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में विशेष मेहमान और मीडियाकर्मी मौजूद रहे। हर किसी की लगातार खूबसूरत दिखने की इच्छा को पूरा करने के लिए सैलून में हेल्दीयर, अधिक से अधिक नैचुरल विकल्पों को उपलब्ध करवाया गया है। ग्राहकों को शानदार और लग्जरी अनुभव प्रदान करने के लिए कई नई और इनोवेटिव सर्विसेज को इस सैलून में पेश किया गया है। मीडिया के लिए ‘लुक्स प्रीवे’ के स्पेशल प्रिव्यू में, ‘लुक्स प्रीवे’ सैलून की क्रिएटिव डायरेक्टर और पैन-इंडिया ट्रेनर वैशाली त्यागी और ‘लुक्स प्रीवे’, मोहाली के बिजनेस डेवलपमेंट डायरेक्टर जस संधू ने एक एडवांस्ड, एलीवेटेड और कम्पलीट ब्यूटी एक्सपीरियंस को लेकर अपनी सोच और अप्रोच के बारे में बातचीत की। जस संधू, डायरेक्टर, बिजनेस डेवलपमेंट, ‘लुक्स प्रीवे’, मोहाली ने कहा कि “यह ट्राइसिटी के लिए गर्व की बात है क्योंकि यह आउटलेट रीजन का पहला ‘लुक्स प्रीवे’ है – जो लुक्स सैलून ग्रुप द्वारा पेश किया जाने वाला लग्जरी सैलून है। लुक्स ग्रुप के भारत और दुनिया भर में 160 से अधिक सैलून हैं।

वैशाली त्यागी, क्रिएटिव डायरेक्टर, ‘लुक्स प्रीवे’, मोहाली ने कहा कि “‘लुक्स प्रीवे’ एक ऐसी जगह है जहां आप मन की सुंदरता प्राप्त कर सकते हैं, जहां लग्जरी नेचर से मिलती है और हर बार यहां आना आपके खूबसूरत व्यक्तित्व का जश्न मनाने जैसा होता है। वैशाली ने आगे कहा कि “लुक्स प्रीवे’ में, ब्यूटी रिचुअल्स सिर्फ ट्रीटमेंट नहीं हैं, बल्कि सेंसेज को डिलाइट करने के मकसद से डिज़ाइन किए गए ट्रांसफॉर्मेटिव अनुभव हैं। इसके अतिरिक्त, ‘लुक्स प्रीवे’, नैचुरल ग्रीनरी, सॉफ्ट लाइटिंग और शांति के माहौल से भरा एक इनवाइटिंग स्पेस प्रदान करता है। वैशाली त्यागी ने कहा कि ग्राहक आज ऐसे कलर्स की तलाश करते हैं जो नेचुरल बालों के स्वास्थ्य को बढ़ाए न कि उससे समझौता करे। प्रीमियम उत्पादों द्वारा संचालित, ‘लुक्स प्रीवे’ में हेयर रिचुअल्स में बालों की रिपेयर, मजबूती और काफी गहराई से नरअशिंग देने पर ध्यान केंद्रित किया जाता है । सिग्नेचर हेयर और स्कैल्प ट्रीटमेंट का उद्देश्य बालों को जड़ से सिरे तक मजबूत बनाना है। ‘हेयर ग्लॉसिंग’ एक और यूनिक सर्विस है। वैशाली ने कहा, “इससे कई लाभ मिलते हैं – बालों में शाइन आती है, इनकी रिपेयर होती है और बालों को मजबूती भी मिलती है। स्किन के लिए, ‘लुक्स प्रीवे’ ने साइंटिफिक तौर पर तैयार किए गए ट्रीटमेंट पेश किए हैं जो दुनिया भर में अपनी स्वच्छ, रिजल्ट्स-संचालित स्किन केयर के लिए जाने जाते हैं। रीजुवेनेटिंग ‘ऑक्सीजन ग्लो फेशियल’ से लेकर ‘एक्सप्रेस रेडिएंस बूस्ट थेरेपी’ तक, हर सर्विस बिना किसी हार्श कैमिकल्स के स्किन की हेल्थ को बेहतर बनाती है। ‘लुक्स प्रीवे’ में फेशियल और रेस्टोरेटिव थेरेपी स्किन हेल्थ को एक नए स्तर पर ले जाती है।