Thursday, May 1, 2025
HomeBlogs'हाईलैंड किंग्स'  ने 'विक्ट्री वेव्स' को हराकर एरोप्लाजा पंचकूला गोल्फ लीग 2025...

‘हाईलैंड किंग्स’  ने ‘विक्ट्री वेव्स’ को हराकर एरोप्लाजा पंचकूला गोल्फ लीग 2025 की ट्रॉफी जीती

पंचकूला (संवाद टाइम्स)। वीरवार की सुबह पंचकूला गोल्फ क्लब में खेले गए रोमांचक फाइनल में ‘हाईलैंड किंग्स’ ने ‘विक्ट्री वेव्स’ को 3-2 से हराकर एरोप्लाजा पंचकूला गोल्फ लीग 2025 की शानदार ट्रॉफी जीती। चैंपियनशिप मैच काफी रोमांचक रहा, जिसमें दोनों टीमों ने बेहतरीन खेल और गोल्फ स्किल्स का शानदार प्रदर्शन किया। ‘हाईलैंड किंग्स’ ने पांच में से तीन कड़े मुकाबले जीतकर टाइटल अपने नाम किया। जब फाइनल 18वें ग्रीन पर था तब ‘हाईलैंड किंग्स’ के खिलाड़ी कर्नल रोहित बख्शी ने अपना धैर्य बनाए रखा और 21 फुट का पट्ट लगाकर  गेम और टाइटल मैच जीत लिया। यह एक बेहद खेल भावना से भरे फाइनल का शानदार अंत था। सभी दर्शकों ने भी तालियां बजा कर शानदार खेल दिखाने के प्रति खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया। इस बीच, ‘गोल्फिंग पैंथर्स’ ने ‘स्नीकिन गोल्फर्स’ को हराकर तीसरा स्थान हासिल किया। उन्होंने 3 गेम जीते, एक टाई किया और एक हारे और इस तरह ‘स्नीकिन गोल्फर्स’ को गोल्फ लीग में चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा। हालांकि लीग के सभी मैचों ने उन्होंने काफी अच्छा खेल दिखाया।  गौरतलब है कि एरोप्लाजा पंचकूला गोल्फ लीग 2025 में कुल 16 टीमों और 224 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। इनमें से आठ टीमें लीग के नॉकआउट स्टेज में पहुंच गईं। क्वार्टर फाइनल में प्रतिस्पर्धी मैच हुए जिसमें ‘स्नीकिन गोल्फर्स’, ‘विक्ट्री वेव्स’, ‘गोल्फिंग पैंथर्स’ और ‘हाईलैंड किंग्स’ ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में ‘हाईलैंड किंग्स’ और ‘विक्ट्री वेव्स’ टॉप दो टीमों के रूप में उभरीं, जिसके परिणामस्वरूप इन दोनों के बीच फाइनल खेला गया। ‘गोल्फिंग पैंथर्स’ और ‘स्नीकिन गोल्फर्स’ ने तीसरे और चौथे स्थान के लिए खेला। फर्स्ट एरोप्लाजा पंचकूला गोल्फ लीग का प्रबंधन दिगराज गोल्फ इंक द्वारा किया गया था। इसके साथ ये भी योजना बनाई गई है कि अब यह पंचकूला गोल्फ क्लब में एक वार्षिक आयोजन होगा। आने वाले सालों में इसमें नई नई टीमों को खेलने का मौका मिलेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments