चैंपियनशिप के ब्रांड अम्बेसेडर रणदीप हुड्डा पहुंचेंगे, देश-विदेश के फाइटर्स दिखाएंगे दम
पंचकूला । इन्फ्राव्यू वर्ल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड की ओर से वीएफसी 4 एमएमए प्रो इंटरनेशनल फाइट चैम्पियनशिप का आयोजन शनिवार को ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में किया जा रहा है। फाइटर्स चैंपियनशिप में देश-विदेश के फाइटर्स भाग लेंगे। युवाओं मे बहुचर्चित मिक्स मार्शल आर्ट्स पर आधारित एक भव्य आयोजन होगा। न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान से भी फाइटर भाग लेने के लिए पहुंच रहे हैं। आयोजकों के अनुसार आयोजन में चैंपियनशिप के ब्रांड अम्बेसेडर बालीवुड फिल्म एक्टर रणदीप हुड्डा मुख्य रूप से पहुंचेंगे। रणदीप हुड्डा सलमान की मूवी सुल्तान में भी एक फाइट कोच के रूप में काम कर चुके हैं और हाल ही मे उनकी फ़िल्म जाट भी सिनेमा घरों में लगी हैं। आयोजन में भारत के विश्व स्तरीय बाक्सर विजेंद्र सिंह, नीरज गोयत, सेलिब्रिटी एंकर और होस्ट करण सिंह छाबड़ा पहुंचेंगे। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा, कालका विधायक शक्ति रानी शर्मा, गन्नौर से विधायक देवेंद्र कादियान, मेयर कुलभूषण गोयल, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अजय मित्तल, पार्षद सुनीत सिंगला उपस्थित रहेंगे। आयोजकों के अनुसार बड़ी संख्या में युवा इस फाइट को देखने आएंगे। इस बार इस खेल को देखकर एक अलग ही रोमांच का अनुभव होगा। दर्शकों को लाइव एमएमए एक्शन देखने का अवसर मिलेगा। भारतीय और विदेशी शीर्ष एमएमए लड़ाके भाग लेंगे।