चंडीगढ़। पंजाबी फिल्म ‘बदनाम’ एक एक्शन ड्रामा फिल्म है । फिल्म के एक्शन हीरो बादशाह (जय रंधावा) शानदार डायलॉग के साथ ‘निका जा बंदा दो टके दी औकात ते नाम ये बादशाह,जैसे दमदार डायलाग से दर्शकों को प्रभावित करते नजर आएंगे । फिल्म 28 फरवरी को रिलीज होगी । एक ओर एक्शन हीरो के एक्शन सीन दमदार हैं , वही दमदार एंट्री होती है खूबसूरत जैस्मिन भसीन की जो नारा लगा रही है नशा मुक्त पंजाब करो और फिर दोनों का रोमांस सीन भी दर्शकों को पसंद आएगा , साथ ही एंट्री होती है काला गोली की जो खुद ही कहता है कि मैं शक्ल से ही कुत्ता लगदा वा, फिर एक से बढ़कर एक खलनायकों की फौज नजर आती है ।

जिससे लगता है फिल्म में एक्शन के साथ-साथ नशा, करप्शन और काले धंधों का व्यापार वालों पर फोकस्ड है । फिल्म में बॉलीवुड के आपको अनेक खलनायक नजर आने वाले हैं । जो पंजाबी मूवी के एक्शन हीरो जय रंधावा के साथ नजर आने वाले है । दूसरी ओर जैस्मीन भसीन टीवी की बहुत क्यूट एक्ट्रेसेस में से एक हैं । अपने क्यूट अंदाज के लिए वो दर्शकों की जितनी फेवरेट हैं, अपनी एक्टिंग से भी उतना ही इंप्रेस करती हैं । टीवी पर अपना जलवा दिखा चुकी ये एक्ट्रेस पंजाबी फिल्मों की दुनिय में भी काफी एक्टिव हैं । जल्द ही उनकी एक पंजाबी मूवी रिलीज होने वाली है । इस मूवी का नाम है बदनाम,अपनी पंजाबी फिल्म के प्रमोशन के लिए भी एक्ट्रेस जम कर मेहनत कर रही हैं ।