Wednesday, March 12, 2025
HomeEntertainmentसोशल मीडिया संगीत को करोड़ों लोगों तक पहुंचाने में निभा रहा अहम...

सोशल मीडिया संगीत को करोड़ों लोगों तक पहुंचाने में निभा रहा अहम भूमिका : सुखविंदर सिंह

चंडीगढ़। बॉलीवुड हिट गानों जय हो , चक दे , छैया छैया , हौले हौले से हवा , लाइ वी ना गई , साकी साकी , रमता जोगी आदि को अपनी आवाज देने वाले अनुभवी गायक और संगीतकार सुखविंदर सिंह आज भी अपनी गायकी से लोगों की खूब तारीफें बटोरते हैं। हालांकि, गायक अब एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं, जाने माने गीतकार बाबू सिंह मान के बोलों को अपनी दमदार आवाज़ से पेश किया है गीत ” नागिनी ” में । तकरीबन तीन दशक संगीत को दे चुके जाने-माने गायक सुखविंदर सिंह ने ‘जय हो’ जैसे ऑस्कर विनिंग गाने को गाकर देश का नाम दुनिया भर में ऊंचा किया है। गीत के बोल 15 वर्ष तेरी अललड़ उमरिया, कुड़ी बनके नागिनी लड़ गयी हो, युवाओं को थिरकने पर मजबूर करता है । प्रेस क्लब में अपने नए गीत नागिनी के बारे में बताया कि इस बार सुखविंदर सिंह ओरिजिनल सहित अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर उपलब्ध रहेगा। बाबू सिंह मान द्वारा रचित यह गीत विशेषतः युवाओं को ध्यान में रखते हुए पार्टी व क्लब कल्चर को दर्शाता है। इस गीत के बोल बाबू सिंह मान ने लिखे हैं , जिनके गीतों को मोहम्मद रफी , आशा भोंसले , शमशाद बेगम आदि गायकों ने अपनी आवाज दी है गीत के वीडियो में जाने माने कलाकार मुकेश ऋषि नजर आएंगे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments