Tuesday, December 24, 2024
HomeReligionक्रिसमस के उपलक्ष्य पर शहर में निकाली गई भव्य शोभायात्रा

क्रिसमस के उपलक्ष्य पर शहर में निकाली गई भव्य शोभायात्रा

ट्राईसिटी चर्चिस एसोसिएशन के तत्वावधान में किया गया शोभायात्रा का आयोजन

चंडीगढ़ । क्रिसमस के मौके पर शहर में ट्राईसिटी चर्चिस एसोसिएशन की ओर से रोमन कैथोलिक चर्च, चंडीगढ़ और शिमला के बिशप रेव. इग्नेशियस मासक्रिनहेस तथा फादर प्रेमनंद एसोसिएशन के प्रेसिडेंट लॉरेंस मलिक की अध्यक्षता में क्रिसमस पर शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। जोकि सेक्टर 18 स्थित सीएनआई चर्च से शहर के विभिन्न स्थानों सेक्टर 19/27, सेक्टर 20/30 की लाइट प्वाइंट से सेक्टर 20 और सेक्टर 21 की मार्केट अरोमा लाइट प्वाइंट से सेक्टर 22/23 लाइट प्वाइंट, सेक्टर 24 की मार्केट से गुजरते हुए सेक्टर 25 स्थित रैली ग्राउंड में पहुंची। विभिन्न सेक्टरों के निवासियों द्वारा शोभा यात्रा का गर्मजोशी और सौहार्दपूर्ण स्वागत किया गया। इस दौरान आकर्षित झांकियां भी देखने को मिली। चंडीगढ़ मोहाली और पंचकूला के सभी चर्चों ने यीशु मसीह के जन्म और पुनर्मूल्यांकन के चित्र प्रस्तुत किए। बच्चों द्वारा शांति का पवित्र सन्देश फैलाने वाले कैरोल गाए गए। इस दौरान उन्होंने लोगों को टॉफियां भी बांटी। ट्राईसिटी चर्चिस एसोसिएशन के प्रेसिडेंट लॉरेंस मलिक ने सभी को क्रिसमस की बधाई देते हुए कहा कि शोभा यात्रा का आयोजन प्रेम व शांति का प्रत्यक्ष प्रमाण है। उन्होंने इस मौके पर यीशु मसीह के बलिदान और शिक्षाओं के बारें में बात करते हुए कहा कि हमें उनके दिये हुए वचनों पर चलना चाहिए ताकि हम एक सुखी जीवन व्यतीत कर सकें।
अपने संबोधन में बिशप रेव. इग्नेशियस मासक्रिनहेस ने कहा कि यीशु मसीह ने समाज को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। यीशु मसीह के जन्म का हवाला देते हुए उन्होंने उल्लेख किया कि यीशु ने जीवन नम्रता के साथ शुरू किया था और फिर जनता की पीड़ा और परेशानियों को देखते हुए संसार की चीजों का त्याग करके पवित्र मिशन को उठाया जिसके परिणामस्वरूप विश्व में बदलाव आया। इस अवसर बिशप इग्नेशियस मासक्रिनहेस के साथ फादर प्रेमानंद बिशप ब्रायन एंडरसन पास्टर एलिशा मसीह, हिलरी विक्टर, ,ब्रो यूनुस पीटर राज कुमार गुड्डु पास्टर जगदीश सिंह रेव्रंड तनुज पाल मसीह पास्टर राजेश बालू बिशप रणदीप मैथ्यू उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments