Thursday, November 21, 2024
HomeBusinessExibitionजंगल थीम पार्क में बच्चों के लिए पेश की जंगल की अनूठी...

जंगल थीम पार्क में बच्चों के लिए पेश की जंगल की अनूठी दुनिया

हिलती डुलती जानवरों की विभिन्न कलाकृतियां बन रही आकर्षण का केंद्रचंडीगढ़ । सेक्टर- 34 के एग्जीबिशन ग्राउंड में चल रहे चंडीगढ़ कार्निवाल-2024 में शामिल जंगल थीम पार्क में बच्चों के लिए कुछ नयापन जोड़ा गया है। ताकि बच्चे मेले में एन्जॉय कर सके और ज्यादा से ज्यादा जंगल की दुनिया को समझ सके। इस कार्निवाल में खाने पीने के स्वादिष्ट व्यंजन, रंग बिरंगी लाइट, बच्चों के लिए झूले और इलेक्ट्रिक कलाकृतियां लोगों के आकर्षण का केंद्र बन रहीं हैं। शालू एम्यूजमेंट के बैनर तले चल रहे चंडीगढ़ कार्निवाल-2024 को ट्राईसिटी की जनता से भरपूर प्यार मिल रहा है। विशाल और भव्य प्रवेश द्वार व साथ ही आकर्षक सेल्फी पॉइंट लोगों का आकर्षण केंद्र बने हुए हैं। आयोजक सत्यनारायण ने बताया कि एग्जीबिशन ग्राउंड में चल रहे चंडीगढ़ कार्निवाल – 2024 में यूं तो काफी कुछ देखने योग्य है, लेकिन जंगल पार्क एक अलग और नया कांसेप्ट पेश किया गया है। जोकि डिजिटल और 3 डी इफ़ेक्ट से पेश किया जा रहा है। जिसे बच्चे तो पसंद करेंगे ही, बड़े भी आनंद प्रफुल्लित करेंगे। उन्होंने कहा कि हमने इस कार्निवल को बच्चों और परिवार के लिए एक यादगार अनुभव बनाने के लिए आयोजित किया है। हमें उम्मीद है कि लोग इस आयोजन का पूरा आनंद लेंगे। सत्यनारायण ने बताया कि वो पिछले लगभग 4 दशक से चंडीगढ़ व आसपास के एरिया में कार्निवाल लगाते आ रहे हैं और हर बार कुछ अलग व नयापन ही पेश करते हैं। सत्यनारायण ने बताया कि चंडीगढ़ कार्निवल में विभिन्न प्रकार के झूले, खाने के स्टॉल, और इलेक्ट्रिक कलाकृतियां लगाई गई हैं। बच्चों के लिए विशेष आकर्षण के रूप में जंगल पार्क में बनाए गए आकर्षक फीचर्स भी हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments