Friday, October 18, 2024
HomeSocial Workतीन से चार माह बाद बदलें ब्रश तभी दांतों की बढ़ेगी उम्र:रोमिका...

तीन से चार माह बाद बदलें ब्रश तभी दांतों की बढ़ेगी उम्र:रोमिका वढेरा

प्रयोग फाउंडेशन ने खटौली स्कूल में किया जागरूकता कार्यक्रम

पंचकूला। दांतों की संभाल करने में ब्रश की भूमिका सबसे अहम होती है। एक सामान्य उम्र के बच्चे को तीन से चार माह के बाद अपना ब्रश बदल लेना चाहिए। उक्त विचार प्रयोग फाउंडेशन द्वारा फायर अवेयरनेस एंड सेफ्टी एसोसिएशन के सहयोग से चलाए जा रहे प्रोजेक्ट आप्रेशन दंत रक्षक के तहत पंचकूला जिला के अंतर्गत आते सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल खटौली में आयोजित दंत जागरूकता कार्यक्रम के दौरान इंडियन डेंटल एसोसिएशन मोहाली की अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध दंत रोग विशेषज्ञ डॉ.रोमिका वढेरा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि दांतों की बीमारी छह साल से 60 साल की उम्र में कभी भी हो सकती है। दांतों की देखभाल में ब्रश करने का तरीका सबसे अहम होता है। इसके लिए ज्यादातर बच्चों में जागरूकता का अभाव रहता है। सही तरीके से अगर ब्रश किया जाए तो दांतों की उम्र बढ़ती है। रूमिका वढेरा ने बच्चों को दांतों की रक्षा के लिए शपथ भी दिलवाई।
इस अवसर पर बोलते हुए दंत चिकित्सक डॉ.कविता शर्मा ने बच्चों को ब्रश करने के सही तरीके के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को जंक फूड तथा चिप्स आदि से दूर रहने की सलाह देते हुए कहा कि आजतक मोबाइल पर गेम खेलते समय बच्चे अक्सर दांत पीसते हैं यह एक मानसिक रोग होने के साथ-साथ दांतों की बीमारियों को भी न्यौता देता है। इस अवसर पर फायर अवेयरनेस एंड सेफ्टी एसोसिएशन के संस्थापक जसजोत सिंह अलमस्त तथा पूर्व मुख्य अभियंता (मरीन) एवं महानिदेशक शिपिंग जसजीत सूरी द्वारा बच्चों को आपात स्थिति में होने वाली आगजनी की घटनाओं से बचाव के बारे में भी जागरूक किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए प्रयोग फाउंडेशन के अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि संस्था द्वारा पंचकूला जिले के गांवों में जागरूकता तथा दांतों की जांच के लिए आयोजित किए गए शिविरों के माध्यम से दस हजार से अधिक लोग लाभान्वित हो चुके हैं। इस अवसर पर स्कूल प्रिंसीपल शीला तथा संयोजिका भावना अरोड़ा ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों को शैक्षणिक ज्ञान के साथ-साथ बौद्धिक व सामाजिक ज्ञान भी मिलता है। इस अवसर पर प्रयोग फाउंडेशन की तरफ से प्रोजेक्ट इंचार्ज शिवांगी बंसल, बोर्ड सदस्या एवं प्रसिद्ध लेखिका सीमा गुप्ता, उपाध्यक्ष नवनीत शर्मा, अध्यापक एवं समाज सेवी पंकज वालिया समेत कई गणमान्य मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular