चंडीगढ़। सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज के गाइडेंस एंड काउंसलिंग सेल की ओर से शुक्रवार को कॉलेज के पीजी डिपार्टमेंट ऑफ इंफॉरमेशन टेक्नोलॉजी के फीनिक्स क्लब के सहयोग से ‘सक्सेस सिंप्लीफाइड’ पर सेमिनार का आयोजन किया गया। “टेंपल ऑफ ग्रोथ” के संस्थापक और सीईओ ललित अग्निहोत्री सेमिनार में मुख्य वक्ता थे। डेमोग्राफिक, ईको और सामाजिक-ग्राफिक अंतर्दृष्टि में अग्निहोत्री की अद्वितीय विशेषज्ञता मैकडॉनल्ड्स, बर्गर किंग, केटीसी (यूके) और रिलायंस रिटेल इंडस्ट्रीज जैसे शीर्ष अंतरराष्ट्रीय और भारतीय ब्रांडों की बाजार रणनीतियों को आकार देने में महत्वपूर्ण रही है। मुख्य वक्ता ने न केवल अंतर्राष्ट्रीय व्यापार परामर्श की दुनिया में महत्वपूर्ण प्रगति की है और कंपनियों को भारत में अपने क्षितिज का विस्तार करने में भी मदद की है बल्कि उन्होंने खुद को एक और भी बड़े मिशन के लिए समर्पित कर दिया है जो कि व्यक्तियों को समृद्ध और सार्थक जीवन जीने के लिए सशक्त बनाना है।
कार्यक्रम का उद्घाटन फीनिक्स क्लब के समन्वयक एवं विभागाध्यक्ष डॉ. वीरेंद्र सिंह ने किया तथा उन्होंने मुख्य वक्ता को पौधा भेंटकर उनका स्वागत किया। अग्निहोत्री ने तीन प्रमुख क्षेत्रों पर अमूल्य अंतर्दृष्टि साझा की जिनमें हमारे दैनिक जीवन को बेहतर बनाने के लिए अभिनव पहल, संकटों को शालीनता और प्रभावकारिता के साथ प्रबंधित करने की कला, तथा चरित्र विकास की गहन यात्रा शामिल है। उन्होंने विद्यार्थियों के साथ वह सबक साझा किए जो कि उन्होंने जीवन में सीखे हैं। साथ ही विकसित की गई रणनीतियों और अपनाए गए सिद्धांतों को भी साझा किया जो उन्हें बेहतर जीवन के लिए मार्गदर्शन कर सकते हैं। इस कार्यक्रम में सारांश शर्मा भी मौजूद थे, जो कॉलेज के पूर्व छात्र और सफल उद्यमी हैं। उन्होंने सफलता के नए विचारों से छात्रों को सफल होने के लिए अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। जीजीडीएसडी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अजय शर्मा ने इस प्रेरक कार्यक्रम के आयोजन के लिए आयोजन सचिव डॉ. पूजा मोहन और टीम के अन्य सदस्यों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने यह भी कहा कि अग्निहोत्री द्वारा साझा किए गए अनुभव और रणनीतियाँ हमारे छात्रों के लिए आशा की किरण और सफलता का रोडमैप प्रस्तुत करेंगी। कार्यक्रम का समापन कार्यक्रम के संयोजक डॉ. वीरेंद्र सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। उन्होंने औपचारिक रूप से प्रेरणादायी संबोधन के लिए तथा अपना बहुमूल्य समय देने के लिए मुख्य वक्ता के प्रति आभार व्यक्त किया।