Saturday, December 21, 2024
HomeBusinessLifestyleआर्किटैक्चर के क्षेत्र में चंडीगढ़ रहा है शोध का विषय : मधुसूदन...

आर्किटैक्चर के क्षेत्र में चंडीगढ़ रहा है शोध का विषय : मधुसूदन विज

पीएचडीसीसीआई ने आर्किटैक्चर से जुड़ी प्रतिभाओं को किया सम्मनित
प्रो.नीलकंठ छाया को लाइफ टाइम अचीवमेंट तो गुरमीत सांघा रॉय को आर्किटैक्ट ऑफ द ईयर अवार्ड
चंडीगढ़। आर्किटैक्चर के क्षेत्र में चंडीगढ़ हमेशा से शोध का विषय रहा है। इस क्षेत्र में जुड़े हुए लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा हर साल देशभर के आर्किटैक्टस के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया जाता है। उक्त विचार पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा आयोजित किए जा रहे दसवीं इन्स-आउट एग्जीबिशन के दौरान आयोजित सम्मान समारोह के दौरान पीएचडीसीसीआई चंडीगढ़ चेप्टर के अध्यक्ष मधुसूदन विज ने देश के विभिन्न राज्यों से आए हुए आर्किटैक्ट को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि वास्तुकला पुरातन समय से लोगों के आकर्षण का केंद्र रही है। चंडीगढ़ की इमारतें पुरातन वास्तुकला का नमूना पेश करती हैं।


इस अवसर पर बोलते हुए पीएचडीसीसीआई चंडीगढ़ चेप्टर के को-चेयर सुव्रत खन्ना ने कहा कि चैंबर द्वारा इस आयोजन के माध्यम से आर्किटैक्चर के क्षेत्र से जुड़े हुए अनुभवी लोगों को बुलाकर इस क्षेत्र में भविष्य बनाने वाले बच्चों की मदद की जाती है। खन्ना ने बताया चैंबर द्वारा शुरू किए गए वार्षिक सम्मान समारोह के दौरान हर साल आर्किटैक्चर के क्षेत्र की नामी व उभरती हुई प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाता है। इस अवसर पर एजुकेटर आर्किटैक्ट के रूप में प्रो.नीलकंठ छाया अहमदाबाद को लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड,प्रैक्टिसिंग आर्किटैक्ट का लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड पारूल जावेरी को, पब्लिक सर्विस गर्वमेंट आर्किटैक्ट का अवार्ड कमलप्रीत सिंह थाने मुंबई, बाउंडलैस अचीवमेंट एज एन आर्किटैक्ट प्रमेंद्र राज मेहता दिल्ली, आर्किटैक्ट ऑफ द ईयर गुरमीत सांघा राय दिल्ली, आर्किटैक्ट अंडर 40 का अवार्ड भूमित शाह मुम्बई, आवासीय डिजाइन बनाने के लिए के लिए रिषभ सुदर्शन बेंगलुरु, स्मॉल ऑफिस बिल्डिंग डिजाइन के क्षेत्र में संगीत शर्मा चंडीगढ़ को सम्मानित किया गया। लार्ज ऑफिस डिजाइन अवार्ड तेलंगना पोनी एम कोंसेसो को दिया गया। इसके अलावा यशोभूमि दिल्ली से दिक्षु सी कुकरेजा को दिया गया। प्रसिद्ध आर्किटैक्ट राजीव मिश्रा ने जूरी चेयर की तरफ से इस आयोजन के बारे में जानकारी दी। काउंसिल ऑफ आर्किटेक्ट के पूर्व अध्यक्ष हबीब खान ने विशेष रूप से संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान पीएचडीसीसीआई के डिप्टी सेक्रेटरी जनरल नवीन सेठ, क्षेत्रीय निदेशक भारती सूद, पंजाब चेप्टर के चेयर आर.एस. सचदेवा, को-चेयर कर्ण गिल्होत्रा तथा संजीव सिंह सेठी के अलावा कई गणमान्य मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments