रायपुर रानी/बरवाला। रक्षा बंधन के अवसर पर हर वर्ष की तरह इस बार भी मानकटबरा गोगा मेड़ी में 19 अगस्त से तीन दिवसीय वार्षिक मेला शुरू होने जा रहा है। जिसकी तैयारियां अंतिम चरण में है। गोगा मेडी समिति प्रधान रवि कुमार ने जानकारी में बताया कि वार्षिक मेला रक्षाबंधन के दिन 19 अगस्त को शुरू होगा। 20 अगस्त की रात का बसेरा होगा। मेले के तीसरे व अंतिम दिन 21 अगस्त को कुश्ती दंगल का आयोजन किया जाएगा। इस कुश्ती दंगल में कई नामी पहलवान अपनी प्रतिभा दिखाएंगे वहीं गोगा मेड़ी समिति की तरफ से पहलवानों को सम्मानित भी किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस मेले में आसपास के गांवों के अलावा हरियाणा,पंजाब व हिमाचल से हर साल हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। तीनों दिन भंडारों का आयोजन किया जाता है और रात के समय बाबा के यश का गुणगान भी किया जाता है। मानक टबरा गोगा मेड़ी समिति के मुख्य सेवादार अमर सिंह भगत व मोहित भगत ने बताया कि इस पवित्र स्थान पर श्रद्धालुओं द्वारा मांगी गई सभी मन्नतें पूरी होती हैं। गोगा जाहर वीर बाबा सब की झोलियां भरते हैं। गत वर्ष की भांति इस बार भी समिति की तरफ से सुरक्षा व अन्य सुविधाओं के लिए विशेष प्रबंध किए हैं।