चंडीगढ़ । भारत का सबसे बड़ा ज्वेलरी रिटेल ब्रांड और टाटा समूह का एक हिस्सा, तनिष्क ने चंडीगढ़ के सेक्टर-17सी में नया शानदार स्टोर शुरू किया है। नए स्टोर का उद्घाटन टाइटन कंपनी लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर सीके वेंकटरमण ने सुबह 11:30 बजे किया। नए स्टोर के खुलने की ख़ुशी अपने उपभोक्ताओं के साथ बांटते हुए तनिष्क ब्रांड की ओर से हर खरीदारी पर एक सोने का सिक्का फ्री में दिया जा रहा है। 9 से 11 अगस्त तक इस आकर्षक ऑफर का लाभ उठाया जा सकता है। चंडीगढ़ में नए तनिष्क स्टोर का पता – एससीओ 194, 195, ग़ज़ल रेस्टोरेंट के पास, ब्रिज मार्केट, 17सी, सेक्टर 17 है ।
11000 स्क्वायर फ़ीट के इस विशाल स्टोर में चार एक्सक्लूसिव ज़ोन फ्लोर बनाए गए हैं, जिनमें एक्सक्लूसिव वेडिंग ज़ोन और एक्सक्लूसिव हाई वैल्यू ज़ोन शामिल हैं। चमचमाते सोने, तेजस्वी हीरे, कुंदन और पोल्की में बने तनिष्क के एक से बढ़कर एक शानदार डिज़ाइन्स का बहुत बड़ा सिलेक्शन इस स्टोर में उपलब्ध कराया गया है। तनिष्क के नए चंडीगढ़ स्टोर में उपलब्ध हैं – सोने के आभूषणों का फेस्टिव कलेक्शन ‘धरोहर’ जिसे प्राचीन कलाओं से प्रेरित होकर बनाया गया है। आधुनिक, वज़न में हल्के आभूषणों का ‘स्ट्रिंग इट’ कलेक्शन, हर दिन पहने जा सकते हैं ऐसे बहुत ही खूबसूरत और बहुउपयोगी आभूषणों का ‘ग्लैमडेज़’ कलेक्शन भी यहां है। इस स्टोर में ‘रिवाह X तरुण तहिलयानी’ कलेक्शन उपलब्ध है जिसे रावा, फिलग्री, चांडक और इनेमल जैसे नाजुक कारीगरी टेक्निक्स और रंगीन स्टोन्स पिरोई के साथ आधुनिक दुल्हनों के लिए डिज़ाइन किया गया है। प्रकृति की अनोखी सुंदरता से प्रेरित होकर बनाया गया ‘एनचांटेड ट्रेल्स’ कलेक्शन भी यहां खरीद सकते हैं। इस स्टोर में ‘द स्पॉटलाइट एडिट’ कलेक्शन है, जिसमें प्राकृतिक हीरों से बने नेकलेसेस के 33 डिज़ाइन्स हैं। पुरुषों के लिए खास तौर पर बनाए गए आभूषणों का एक्सक्लूसिव कलेक्शन ‘अवीर’ भी यहां है। तनिष्क का वेडिंग ज्वेलरी सब ब्रांड ‘रिवाह’ के आभूषण भी यहां है। भारत भर के अलग-अलग क्षेत्रों की महिलाओं की फैशन पसंद को मद्देनज़र रखते हुए ‘रिवाह’ के आभूषणों को बहुत ही सोच-समझकर बनाया गया है। आज ‘रिवाह’ शादी के लिए आभूषणों की खरीदारी का वन-स्टॉप डेस्टिनेशन बन चूका है।
तनिष्क के नॉर्थ के रीजनल बिज़नेस मैनेजर आशीष तिवारी ने कहा कि “चंडीगढ़ में हमारे नए स्टोर के उद्घाटन की घोषणा करते हुए हमें बहुत ख़ुशी हो रही है, ट्राई-सिटी में यह हमारा चौथा स्टोर है। भारत के सबसे पसंदीदा ज्वेलरी ब्रांड्स में से एक होने के नाते, तनिष्क अपने मूल्यवान उपभोक्ताओं को अतुलनीय सेवा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। हर प्रसंग के लिए संतुष्टि और ख़ुशी देने वाला खरीदारी का अनुभव और जो चाहिए वो सभी आभूषण एक ही जगह पर उपलब्ध होने की सुविधा प्रदान करने की तनिष्क परंपरा को जारी रखना हमारा लक्ष्य है। यह विस्तार हमारे सफर का महत्वपूर्ण पड़ाव है। तनिष्क में हर उपभोक्ता की पसंद और ज़रूरत के, हर प्रसंग के लिए अनुरूप आभूषण हैं।