चंडीगढ़ । जय मधुसुदन जय श्रीकृष्ण फाउंडेशन की ओर से स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में एक पेड़ भारतमाता के नाम अभियान की शुरुआत 10 अगस्त शनिवार को आदर्श बाल विद्यापीठ सेक्टर- 47 डी के प्रांगण से किया जाएगा।
फाउंडेशन के संस्थापक प्रभुनाथ शाही ने बताया कि यह अभियान पौधे से लेकर पेड़ बनने तक का है। फाउंडेशन द्वारा पौधे लगाने के साथ पेड़ बनने के बाद भी देखभाल का संकल्प लिया गया है। पिछले दो वर्षों में ट्राइसिटी में ग्यारह वाटिकाएँ शत प्रतिशत तैयार हुई है और इस वर्ष सात नये वाटिकाओं में पौधरोपण का कार्य चल रहा है। मोहाली के एक्स्ट्रा ग्रीन पार्क में भी शनिवार को पौधरोपण होगा । विद्यालय की प्रधानाध्यापिका शुभलक्ष्मी ने बताया कि छात्रों के बीच पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन की चर्चा के बाद विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया जाएगा। इस अवसर पर हरियावल पंजाब चंडीगढ़ के सह संयोजक राजीव गुप्ता मुख्य अतिथि होंगे ।