चंडीगढ़ । गुर्जर सभा मनीमाजरा की ओर से सिंह सभा गुरुद्वारा सेक्टर-13 में 3 अगस्त को गुर्जर सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। जिसके लिए गुरुवार को पोस्टर का विमोचन किया गया। ये सम्मेलन चंडीगढ़ में पहली बार हो रहा है ।सम्मेलन में युवाओं के समक्ष शिक्षा व रोजगार संबंधी विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श, देश में राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टियों द्वारा गुर्जर समाज की उपेक्षा के प्रति विचार विमर्श, युवाओं को लेकर समाज में जेनरेशन गैप की अवधारणा पर बात की जाएगी।
गुर्जर सभा मनीमाजरा के अध्यक्ष चौधरी जसपाल सिंह ने बताया कि परस्पर संवाद स्थापित करने के लिए प्रदेश स्तर पर मनीमाजरा गुर्जर सभा द्वारा गुर्जर युवा जागरण अभियान प्रारंभ किया जाएगा। गुर्जर सम्मेलन में मुख्य अतिथि हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता , जय कृष्णा रौरी डिप्टी स्पीकर विधान सभा पंजाब, संतोष कटारिया एमएलए बलाचौर, चौधरी पूर्व एमएलए बद्दी हिमाचल प्रदेश, चौधरी दर्शन लाल मंगूपुर पूर्व एमएलए बलाचौर, चौधरी अशोक बांट आईपीएस, चौधरी सतिंदर सिंह डायरेक्टर ओएसडी पंजाब रहेंगे। सम्मेलन में गुर्जर समाज में कार्य कर रहे विभिन्न संगठनों के राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी एवं सांसद तथा विधायक भाग लेंगे।