चंडीगढ़। इंडिया गठबंधन की ओर से चंडीगढ़ के नवनिर्वाचित सांसद मनीष तिवारी से आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष राजिंदर हिंदुस्तानी के नेतृत्व में गिराई गई कॉलोनी नंबर 4 के लोगों ने शिष्टाचार मुलाकात की । इस दौरान कॉलोनी नंबर 4 के जिन लोगों को भाजपा सरकार ने बेघर किया था , उनको प्रशासन जल्द से जल्द मकान दे को लेकर सांसद को ज्ञापन दिया गया । इस पर सांसद मनीष तिवारी काफी सकारात्मक दिखे । उन्होंने जल्द ही डीसी और प्रशासन के अन्य अधिकारियों से मिलकर योग्य लोगों को मकान दिलाने का आश्वासन दिया।