चंडीगढ़ (संवाद टाइम्स)। समाजसेवी एवं पंडित आचार्य गौरव शर्मा की धर्मपत्नी सौभाग्यवती रिचा शर्मा के जन्मदिन के उपलक्ष्य में श्री श्री शशि माता एवं भक्त अशोक शर्मा की अध्यक्षता में श्री त्रिशक्ति मंदिर सेक्टर -49डी के बाहरी परिसर में गुरुवार को विभिन्न प्रकार के पौधों का पौधरोपण किया गया।
इस पुण्य कार्य को सफल बनाने में प्रभु नाथ शाही संस्थापक जय मधुसूदन जय श्री कृष्ण फाउंडेशन और उनकी टीम का विशेष सहयोग रहा। इस शुभ अवसर पर यशदीप शर्मा, सुभाष गुप्ता , संजय , प्रताप सिंह कौशल,उमाकांत तिवारी,दीपक शर्मा,रजनीश राणा,पंडित संजय मोहन, श्रीमती नवजोत ,वैष्णवी शर्मा और मास्टर ओमांश शर्मा मौजूद रहे। इस मौके पर श्री शशि माता ने लोगों को पर्यावरण की रक्षा के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने और बचाने का संदेश दिया । पंडित आचार्य गौरव शर्मा ने इस शुभ पावन कार्य को सफल बनाने के लिए प्रभु नाथ शाही का धन्यवाद किया।