Friday, January 3, 2025
HomeNewsसीआईआई में आश्रेय की इंस्टालेशन सेरेमनी आयोजित

सीआईआई में आश्रेय की इंस्टालेशन सेरेमनी आयोजित

चंडीगढ़ (हरजिन्दर सिंह)। सेक्टर 31 स्थित सीआईआई नार्थन रिजन मुख्यालय में आश्रेय अमेरिकन सोसाईटी आफ हीटिंग, रेफ्रिजरेटिंग एंड एसी इंजीनियर्स (आश्रेय) चंडीगढ़ चैप्टर की इंस्टालेशन सेरेमनी आयोजित की गई जिसमें डा बलकार सिंह को अध्यक्ष के साथ साथ अन्य सदस्यों की नियुक्ति की गई। अन्य सदस्यों में मनी खन्ना (प्रेसिडेंट इलेक्ट), हरमीत सिंह (वाईस प्रेजिडेंट), आर्किटेक्ट अमित कुमार शर्मा (सचिव) और अमरदीप सिँह (कोषाध्यक्ष) शामिल है। इस अवसर पर पंजाब सरकार की चीफ आर्किटेक्ट सपना और यूटी प्रशासन के चीफ आर्किटेक्ट कपिल सेतिया, मुख्य अतिथि के रुप के साथ साथ आश्रेय की निदेशिका और रिजनल चेयर रिची मित्तल व सीनियर सदस्य विश्वनाथ कृष्षणन और डा वरुण जैन मौजूद रहे। इस अवसर पर सतत जीवन के लिये भवन उर्जा दक्षता विषय पर चर्चा की गई जिसमें मुख्य वक्ता आर्किटेक्ट गौरव शौरी रहे। इस अवसर पर एचवीएसी, बिल्डिंग साइंस उद्योग के दिग्गजों, कंसल्टेंट्स, सरकारी और गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments