चंडीगढ़ (संवाद टाइम्स) । यूटी क्रिकेट ऐसोसियेशन यूटीसीए गत वर्ष की तर्ज पर इस वर्ष भी गली क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा संस्करण आयोजित करेगा। बुधवार को सेक्टर 16 स्थित यूटीसीए कार्यालय में आयोजित बैठक में टूर्नामेंट की रुपरेखा तैयार की गई। अध्यक्ष संजय टंडन की अध्यक्षता में हुई बैठक में उन्होंनें बताया कि टूर्नामेंट चंडीगढ़ पुलिस के सहयोग से किया जायेगा । टूर्नामेंट का पहला मैच 26 जुलाई से होगा जबकि फाइनल मैच 11 अगस्त को होगा। 16 क्रिकेट स्टेडियम सहित शहर के विभिन्न स्थानों में मैच आयोजित किये जाएँगे जिनमें 14 से 18 वर्ष के चंडीगढ़ के लड़के भाग ले सकेंगें। टंडन ने बताया कि टूर्नामेंट का उद्देश्य युवाओं में खेल के प्रति लगाव पैदा कर उन्होंनें नशे जैसी बुराईयों से दूर रखना है। टूर्नामेंट के गत वर्ष की थीम बल्ला घुमाओ नशा भगाओ का हवाला देता हुये उन्होंनें बताया कि इस वर्ष भी यूटीसीए का प्रयास शहर के सेक्टरों, कालोनियों और गावों से लड़कों को क्रिकेट से जोड़ना है। गत संस्करण में लगभग 2800 लड़कों ने टूर्नामेंट में भाग लेकर आयोजन का सफल बनाया था। बैठक में रणनीति तय करने के साथ साथ मैंबर्स को तैयारियों के लिये जिम्मेवारियां भी दी गई।