Friday, October 18, 2024
HomeSportsआईवीसीए डेराबस्सी, नागेश क्रिकेट अकादमी, दिल्ली हैरी क्रिकेट अकादमी ने दर्ज की...

आईवीसीए डेराबस्सी, नागेश क्रिकेट अकादमी, दिल्ली हैरी क्रिकेट अकादमी ने दर्ज की जीत

पंचकूला/डेराबस्सी ( संवाद टाइम्स) । पंचकूला और डेराबस्सी में 44वें अखिल भारतीय शहीद भगत सिंह ट्रॉफी लड़के/लड़कियों अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट में अपने लीग मैच जीते। पहला लीग मैच आईवीसीए डेराबस्सी ने नेपाल पल्सर क्रिकेट एक्सीलेंस सेंटर को 63 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आईवीसीए ने 25 ओवर में 3 विकेट पर 161 रन बनाए। पीयूष गुप्ता ने 58 रन, इशान बनर्जी ने 33 और गुरशरण प्रीत सिंह ने 33 रनों का योगदान दिया। जवाब में नेपाल की टीम 22.3 ओवर में 98 रन पर ऑलआउट हो गई। संभव ने 22 रन बनाए। गेंदबाजी की ओर से आईवीसीए के गेंदबाज पार्थ और इंद्रप्रीत सिंह ने 3-3 विकेट लिए। आशीष ने 2 विकेट लिए। पीयूष गुप्ता (नाबाद 58 रन) को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
दूसरे लीग मैच में नागेश क्रिकेट अकादमी ने चंडीगढ़ हॉक्स क्रिकेट अकादमी को 48 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नागेश क्रिकेट अकादमी ने 25 ओवर में 8 विकेट पर 176 रन बनाए। जवाब में चंडीगढ़ हॉक्स क्रिकेट अकादमी 23.2 ओवर में 128 रन पर ऑलआउट हो गई। एनसीए, पंजाब के अंशुमान बख्शी (58 रन) को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। दिन के तीसरे लीग मैच में वाईएमसीए चंडीगढ़ ने अंबाला एलीट क्रिकेट अकादमी को 9 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अंबाला एलीट क्रिकेट अकादमी 19.3 ओवर में केवल 65 रन पर ऑल आउट हो गई। जवाब में वाईएमसीए, चंडीगढ़ ने 9.3 ओवर में केवल 1 विकेट के नुकसान पर 66 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मिहिर ठाकुर (4 विकेट लिए) को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
दिन के चौथे लीग मैच में दिल्ली हैरी क्रिकेट अकादमी, दिल्ली ने हॉक्स क्रिकेट अकादमी, चंडीगढ़ को 2 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हॉक्स सीए, चंडीगढ़ ने 25 ओवर में 7 विकेट पर 151 रन बनाए। जवाब में दिल्ली हैरी सीए ने 23.4 ओवर में 152 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। दिल्ली हैरी सीए के प्रियांशु को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया
पांचवें और आखिरी लीग मैच में यंगस्टर्स क्रिकेट अकादमी, चंडीगढ़ ने सनराइज क्रिकेट अकादमी, पंजाब को 115 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए यंगस्टर्स सीए, चंडीगढ़ ने 25 ओवर में 6 विकेट पर 189 रन बनाए। जवाब में सनराइजर्स सीए, पंजाब की टीम 17.5 ओवर में 74 रन पर ऑलआउट हो गई। युवराज सिंह (4 विकेट लिए) को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular