Thursday, November 21, 2024
HomeSports44वें अखिल भारतीय शहीद भगत सिंह ट्रॉफी

44वें अखिल भारतीय शहीद भगत सिंह ट्रॉफी

दिल्ली हैरी क्रिकेट अकादमी, सनराइज क्रिकेट अकादमी, सीएल चैंप्स ने जीते अपने मैच

पंचकूला/डेराबस्सी। पंचकूला और डेराबस्सी में 44वीं अखिल भारतीय शहीद भगत सिंह अंडर-15 क्रिकेट ट्रॉफी के कई मैच खेले गए। इन मैचों में दिल्ली हैरी क्रिकेट अकादमी ने मंगलवार को नेपाल एक्सीलेंस क्रिकेट सेंटर काठमांडू को 7 विकेट से हराया। दिल्ली के इश्मीत सिंह ने 4 विकेट लिए और उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल की टीम 24.2 ओवर में 122 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। प्रसिद्ध जैसी ने 38 रन और देबाश ने 22 रन बनाए। गेंदबाजी में दिल्ली टीम के गेंदबाज इश्मीत सिंह ने 4 विकेट और आदित्य छिल्लर ने 3 विकेट लिए। रनों का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर ही 123 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। जागृत ग्रोवर ने नाबाद 54 रन और तेजस गुप्ता ने नाबाद 33 रन बनाए। दिन के दूसरे मैच में यंगस्टर क्रिकेट अकादमी चंडीगढ़ ने फ़रीदाबाद विटैलिटी क्रिकेट अकादमी हरियाणा को 8 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए फरीदाबाद की टीम ने 25 ओवर में 6 विकेट पर 129 रन बनाए, जवाब में यंगस्टर क्रिकेट ने 19.5 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। यंगस्टर क्रिकेट के यश मगवान को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

दिन के तीसरे लीग मैच में सीएल चैंप्स क्रिकेट अकादमी पंचकूला ने अंबाला एलीट क्रिकेट अकादमी को 102 रनों के विशाल अंतर से हराया।पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएल चैंप्स टीम ने 25 ओवर में 7 विकेट पर 217 रन बनाए, जवाब में अंबाला एलीट क्रिकेट एकेडमी 22.3 ओवर में 115 रन पर ही ऑल आउट हो गई। सीएल चैंप्स क्रिकेट अकादमी पंचकूला के आदित्य सिसौदिया ने 4 विकेट चटकाए और उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। दिन के चौथे लीग मैच में सनराइज क्रिकेट अकादमी जीरकपुर ने सीडब्ल्यूएन अकादमी जीरकपुर को 96 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइज क्रिकेट ने 25 ओवर में 5 विकेट पर 210 रन बनाए। जवाब में सीडब्ल्यूएन ने 25 ओवर में 7 विकेट पर 114 रन बनाए। सनराइज क्रिकेट एकेडमी जीरकपुर के राम शांडिल्य ने शानदार नाबाद 83 रन बनाए और उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

दिन के पांचवें लीग मैच में वाईएमसीए क्रिकेट अकादमी पंजाब ने लक्ष्य क्रिकेट अकादमी कालका को 25 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वाईएमसीए क्रिकेट अकादमी ने 25 ओवर में 7 विकेट पर 170 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी, कालका ने 25 ओवर में 3 विकेट पर 145 रन बनाए। वाईएमसीए क्रिकेट अकादमी के शिवेन भाटिया को 57 रन बनाने पर मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। दिन के छठे मैच में इंडस वैली क्रिकेट अकादमी डेराबस्सी ने चंडीगढ़ हॉक्स क्रिकेट अकादमी को 2 रन के मामूली अंतर से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आईवीसीए क्रिकेट अकादमी डेराबस्सी ने 25 ओवर में 3 विकेट पर 207 रन बनाए। जवाब में चंडीगढ़ हॉक्स क्रिकेट अकादमी ने 25 ओवर में 5 विकेट पर 205 रन बनाए। आईवीसीए, डेराबस्सी के देव सिंह बिष्ट को क्विकफायर नाबाद 100 रन बनाने पर मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments