Wednesday, January 15, 2025
HomeReligionगुरुद्वारा नानकसर साहब सेक्टर 28 में मीठे पानी की छबील का लंगर...

गुरुद्वारा नानकसर साहब सेक्टर 28 में मीठे पानी की छबील का लंगर लगाया

चंडीगढ़ (संवाद टाइम्स)। हर साल की तरह इस साल भी गुरु अर्जन देव जी के शहीदी दिवस पर गुरुद्वारा नानकसर साहब सेक्टर 28 में मीठे पानी की छबील का लंगर लगाया गया । काबिले जिक्र है कि पूरे शहर में सबसे अच्छी और सबसे लंबी छबील नानकसर साहब में ही लगाई जाती है । सुबह से ही सेवादार सेवा में जुट जाते हैं । इस बार गुलाब जल, मैंगो फ्लेवर, मीठी लस्सी, जलजीरा और रूह अफजा के अलावा काले चने भी लंगर में संगतों को वितरित किए गए । गुरुद्वारा प्रमुख बाबा गुरदेव सिंह बलजीत सिंह. रागी अवनीत सिंह, गुरसेवक सिंह, जज ईश्वर दत्त शर्मा, बबी जलाल, जगसीर मेहराज, अनवर सईद, जरनैल सिंह, जयवीर सिंह और गुरचरण सिंह गालब मौके पर उपस्थित रहे । बाबा गुरदेव सिंह ने कहा कि सिख धर्म लोगों की सेवा करने के लिए ही बना है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments