Thursday, November 21, 2024
HomeIndiaTop Story5वीं सिगनल बटालियन, केरिपुबल हल्लोमाज़रा ने धूमधाम से मनाया 10वां अंतरराष्ट्रीय योग...

5वीं सिगनल बटालियन, केरिपुबल हल्लोमाज़रा ने धूमधाम से मनाया 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

चंडीगढ़ (हरजिंदर सिंह, सोनू) । 5वीं बेतार वाहिनी, केरिपुबल हल्लोमाजरा की ओर से राजकुमार, पुलिस उप महानिरीक्षक, पश्चिमोत्तर सेक्टर चंडीगढ़ के मार्गदर्शन में 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का भव्य आयोजन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल परिसर, हल्लोमाजरा में किया गया। कार्यक्रम में पश्चिमोत्तर सेक्टर मुख्यालय, रेंज चंडीगढ़, 5वीं बेतार वाहिनी व 51 बटालियन के कुल 276 अधिकारियों व जवानों द्वारा पूर्ण उत्साह के साथ यौगिक क्रियाओं का अभ्यास किया गया। इस अवसर पर राजवीर सिंह, भूतपूर्व वैज्ञानिक(हरियाणा) व उनके सहयोगी गौरव द्वारा बड़े ही रोचक व सहज ढंग से काॅमन योगा प्रोटोकाॅल के अनुसार सभी को सूक्ष्म व्यायाम, योगासन व प्राणायाम इत्यादि यौगिक क्रियाओं का अभ्यास करवाकर इन्हें दैनिक जीवन शैली का अंग बनाने के लिये प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजकुमार, पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा अपने संबोधन के माध्यम से योग दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए खुशी जाहिर की गई कि भारत सरकार के विशेष प्रयासों से ही युनाइटेड नेशन द्वारा 21 जून को योग दिवस का दर्जा दिया गया और योग जिसकी शुरुआत भारतवर्ष से ही हुई है, विश्व के जन-जन तक पहुंच पाया गया है। उनके द्वारा सभी से आह्वान किया गया कि योगासन व प्राणायाम को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनायें जिससे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी और हम रोगों से दूर रहकर एक स्वस्थ व सफल जीवन का आनन्द उठा पायेंगे।
मुख्य अतिथि द्वारा राजवीर सिंह, योगाचार्य व उनके सहयोगी का इस अभियान में सहयोग के लिए धन्यवाद व्यक्त किया गया और स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में हेम पुष्प शर्मा, द्वितीय कमान अधिकारी, 5वीं बेतार वाहिनी के द्वारा योग दिवस समारोह में उपस्थित सभी अधिकारियों, योगाचार्य व जवानों का धन्यवाद व्यक्त किया गया तथा भविश्य में भी इस प्रकार के समारोहों के सफल आयोजन में सभी के सहयोग की कामना की गई। योग दिवस की यह जानकारी सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर करमजीत सिंह गिल ने दी ।

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments