चंडीगढ़ । शास्त्री मार्केट सेक्टर 22 में वीरवार 27 जून को फ्रंट साइड, 45वां लखदाता पीर भंडारा आयोजित किया गया। यह विशाल भंडारा लखदाता पीर के नाम से लगया गया था । इस भंडारे की विशेषता यह रही कि पूरा भंडारा देसी घी में तैयार किया गया था । सुबह भंडारे से पहले हवन किया गया। उसके बाद लखदाता पीर के समक्ष यह अरदास की गई की चंडीगढ़ के सभी लोग वा भारत वर्ष के सभी लोग खुशहाल और खुश रहें। भारत तरक्कियों की बुलंदियों पर आगे बढ़ता रहे और हमारे देश का तिरंगा हमेशा लहराता रहे।
लोगों में बांटा गया शुद्ध देसी घी से बना लंगर
लखदाता पीर का यह 45वां भंडारा आयोजित किया गया था । यह भंडारा शास्त्री मार्केट के सदस्यों और चंडीगढ़ के सदस्यों ने लगाया था । भंडारे में एक हजार श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। दो क्विंटल फ्रूट का भंडारा भी यहां पर लगाया गया था। जो भी भक्त यहां पर लखदाता पीर के आगे अपना शीश झुकाता था, उसको यह फ्रूट प्रसाद के तौर पर दिया जा रहा था। इस भंडारे में सभा के मेंबर अवतार सिंह मनोज कुमार, पुनीत बाबा, हंसराज हंस, अश्विनी कुमार, तेजिंदर सिंह पिंटा,विनोद शर्मा ने तन्मयता से सेवा निभाई और श्रद्धाभाव से लोगों में लंगर बांटा। उन्होंने सभी का धन्यवाद किया और लखदाता पीर के आगे अरदास कि के सभी के भंडारे भरे रहे साथ ही सभी के परिवार खुशहाल रहें ।