शिमला (संवाद टाइम्स)। एजुकेशन सेक्टर में तेजी से उभर रही क्रैक एकेडमी ने हिमाचल प्रदेश में अपने विस्तार की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए राज्यभर में नए कोचिंग सेंटरों का आवंटन कर दिया है। खास बात यह है कि जिन आवेदकों का चयन इस चरण में नहीं हो पाया है, उनके लिए आवेदन शुल्क वापस करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। क्रैक एकेडमी ने कुछ समय पहले प्रदेशभर में शिक्षकों, उद्यमियों और शिक्षाविदों से आवेदन मांगे थे। हिमाचल में 90 से अधिक सेंटर खोलने की योजना के तहत राज्यभर से कुल 1,137 आवेदन मिले। सभी आवेदनों की विस्तार से जांच के बाद चयनित उम्मीदवारों को सेंटर आवंटित कर दिए गए हैं। एड-टेक प्लेटफॉर्म क्रैक एकेडमी की ओर से बताया गया कि 9 स्थानों पर सेंटर आवंटन की प्रक्रिया अभी भी जारी है, क्योंकि वहां आवेदनों की संख्या अपेक्षा से अधिक रही। क्रैक एकेडमी के सीईओ और संस्थापक नीरज कंसल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लोगों से मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स ने हमें काफी प्रेरणा दी है। यह इस बात का संकेत है कि यहां की जनता गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर कितनी गंभीर है। हम इस अभियान को और आगे बढ़ाते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को इससे जोड़ना चाहते हैं।