चंडीगढ़। चंडीगढ़ में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत भारतीय वायु सेना के सेवा निवृत एसएनसीओ पूर्व फ्लाइट इंजीनियर प्रभुनाथ शाही और सेवानिवृत्त जूनियर वारंट ऑफिसर प्रताप सिंह कौशल ने कई राजकीय विद्यालयों में विद्यार्थियों को अपने मातृभूमि की प्रति समर्पण के साथ कार्य करने का आग्रह किया ।
प्रभुनाथ शाही ने बताया कि आज उन्हें गवर्नमेंट हाई स्कूल सेक्टर 30 ए ,गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 37 बी,गवर्नमेंट मॉडल हाई स्कूल सेक्टर 41 ए तथा भारतीय आदर्श विद्यालय सेक्टर 45 के विद्यार्थियों को संबोधित करने का अवसर मिला और शाही ने विद्यार्थियों से अपने जीवन में अनुशासन को अपनाने का आग्रह करते हुए राष्ट्र सर्वोपरि का मंत्र दिया और पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन के लिये कार्य करने का आग्रह किया । प्रताप सिंह कौशल ने विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य को निर्धारित कर भविष्य की योजना पर कार्य करने का आग्रह किया और रक्षा सेवा संबंधी विभिन्न जानकारी दिया । एयर वेटेरन यशपाल सिंह यादव ने रक्षा सेवा से संबंधित परीक्षा की विस्तृत जानकारी छात्रों को दिया ।इस अवसर पर जय मधुसूदन जय श्रीकृष्ण फाउंडेशन के ट्री एम्बुलेंस संचालक समिति के सदस्य संजय कुमार भी शामिल हुए। विद्यालय परिवार द्वारा सभी पूर्व सैनिकों का छात्रों के मार्गदर्शन के लिये सादर सम्मान करते हुए धन्यवाद किया गया। अंत में राष्ट्र को समर्पित इस कार्यक्रम के लिए प्रभुनाथ शाही ने चंडीगढ़ प्रशासन और समस्त विद्यालय के प्रिंसिपल सहित सभी शिक्षकों एवं छात्रों का धन्यवाद किया ।