चंडीगढ़। जय मधुसूदन जय श्रीकृष्ण फाउंडेशन की ओर से डॉ. आरसी मिश्रा को हरियाणा राज्य पुलिस शिकायत प्राधिकरण के चेयरमैन नियुक्त होने पर सम्मानित किया गया ।
फाउंडेशन के संस्थापक पर्यावरण सेवक प्रभुनाथ शाही और फाउंडेशन के पर्यावरण कार्य सह प्रमुख दीपक शर्मा ने डॉ.मिश्रा को चंदन का पौधा और राष्ट्रीय ध्वज भेंट कर हार्दिक शुभकामनाएँ दी । इस पद पर डॉ. आरसी मिश्रा जैसे वरिष्ठ अनुभवी कुशल नेतृत्व वाले पुलिस अधिकारी के नियुक्ति पर फाउंडेशन परिवार की तरफ़ से हरियाणा के मुख्यमंत्री का सादर धन्यवाद किया गया। पर्यावरण सेवक प्रभुनाथ शाही ने आशा व्यक्त किया कि डॉ आरसी मिश्रा के नेतृत्व में प्राधिकरण के द्वारा जनहित में सक्रियता से कार्य किया जाएगा और आम लोगों का भला होगा।