Thursday, October 23, 2025
HomeSocial Workस्वच्छ युवा दूत-ए ब्रिगेड फ़ॉर क्लीनलीनेस ने वैली ऑफ एनिमल में चलाया...

स्वच्छ युवा दूत-ए ब्रिगेड फ़ॉर क्लीनलीनेस ने वैली ऑफ एनिमल में चलाया स्वच्छता अभियान

चंडीगढ़ । नगर निगम चंडीगढ़ ने वीरवार को सामाजिक संस्थाओं ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन और डॉन बोस्को नवजीवन सोसाइटी के सहयोग से सेक्टर 49 की वैली ऑफ एनिमल में स्वच्छता अभियान चलाया। “स्वच्छ युवा दूत-ए ब्रिगेड फ़ॉर क्लीनलीनेस” के लगभग 50 बच्चों ने वैली ऑफ एनिमल में स्वच्छता अभियान के तहत पार्क की साफ सफाई की और इधर उधर बिखरे पड़ी गंदगी को समेट कर नगर निगम की गार्बेज कलेक्शन व्हीकल में डाला। बच्चों ने इस दौरान पार्क में घूम रहे क्षेत्रवासियों को अपने आसपास साफ सफाई के प्रति जागरूक करते हुए अपने आसपास, अपने एरिया और अपने शहर को साफ सुथरा और हरा भरा रखने की अपील की। इस अवसर पर एरिया पार्षद राजिंदर शर्मा, सामाजिक संस्थाओं ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन के चेयरमैन रविंदर सिंह बिल्ला और उनकी टीम और डॉन बोस्को नवजीवन सोसाइटी के पदाधिकारी, मेडिकल अफसर ऑफ हेल्थ विभाग की टीम, सफाई मित्र ने एक स्वर में लोगों से शहर को सुंदर और हरा भरा बनाये रखने में स्वच्छता अभियान में बढ़चढ़ कर भाग लेने की अपील की । सभी ने मिलकर गंदगी एकत्रित कर पार्क में सफाई की। एरिया पार्षद राजिंदर शर्मा ने सभी को स्वच्छता का संकल्प लेने की अपील करते हुए कहा कि हम सब का कर्तव्य बनता है कि अपने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए। जिस तरह से यह छोटे बच्चे अपने शहर को साफ सुथरा रखने में अहम भूमिका अदा कर रहे हैं। हमें भी चाहिए कि हम इनसे कुछ प्रेरणा लें और अपने आसपास और क्षेत्र को साफ सुथरा रखें। सभी शहरवासियों को चाहिए कि वो नगर निगम के इस अभियान में सहयोग करें।

सभी शहरवासी खुद से शहर को सुंदर व स्वच्छ बनाने की जिम्मेदारी ले। अपने आसपास के एरिया को सुंदर बनाए। डॉन बोस्को नवजीवन सोसाइटी के फादर रेजी टॉम ने नगर निगम और सामाजिक संस्थाओं द्वारा शहर को साफ और सुंदर बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और बच्चों द्वारा लोगों में जनजागरूकता फैलाने की भी प्रशंसा की। रविन्द्र सिंह बिल्ला ने कहा कि सभी शहरवासी नगर निगम के स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लें और अपने वार्ड को स्वच्छ, सुंदर और आदर्श बनाएं। कोई भी खुले में कचरा न डाले। कचरा केवल नगर निगम के वाहन में ही डाले। नगर निगम शहर को साफ व सुंदर बनाने में जुटा है। यदि हम निगम द्वारा साफ की गई जगह पर कचरा डालते है तो हम अपने आसपास के क्षेत्र को गंदा करते है। यह शहर हमारा है। इसे साफ, सुंदर व स्वच्छ बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है। इसलिए खुले में गंदगी न फैलाए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments