चंडीगढ़ (हेमंत शर्मा )। स्नातकोत्तर राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर 42 चंडीगढ़ में एनवायरनमेंट सोसाइटी सृष्टि और एनएसएस विंग तथा जय मधुसूदन जय श्रीकृष्ण फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में 4 जून को महाविद्यालय परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन हूआ। कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के जागरूकता के प्रति समर्पित रहा और औषधीय पौधा लगाया गया। महाविद्यालय की प्रधानाचार्या प्रोफेसर डॉ निशा अग्रवाल ने फाउंडेशन के संस्थापक प्रभुनाथ शाही का स्वागत किया और शाही ने सभी उपस्थित छात्राओं, अध्यापकों तथा मालियों को पौधे के महत्व के साथ उसके देखभाल से लेकर पौधरोपण को शत प्रतिशत सफल बनाने के लिए महत्वपूर्ण विचार प्रस्तुत किए।
फाउंडेशन द्वारा ट्री एंबुलेंस की सेवा को भी प्रधानाचार्या महोदया ने अपने कैंपस में शुरुआत किया । प्रो निशा अग्रवाल ने बताया कि हम सभी को पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के लिये आगे आना चाहिए वा पेड लगाने के साथ इसे बचाना चाहिए। शाही ने पर्यावरण संरक्षण में कॉलेज द्वारा दिये जा रहे सहभागिता के लिए सादर धन्यवाद किया । वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ सुनीता आर्या,डॉ विकास शर्मा और महाविद्यालय की छात्राओं का विशेष सहयोग रहा। फाउंडेशन की तरफ़ से प्रताप सिंह कौशल, संजय कुमार, दीपक शर्मा, आर्यन शर्मा और रजनीश राणा उपस्थित रहे।